IPL 2022, SRH vs RCB: सनराइजर्स हैदराबाद और बैंगलोर के बीच मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम, बारिश होने की कितनी संभावनाएं?

By Akash Ranjan On May 8th, 2022
IPL 2022, SRH vs RCB: सनराइजर्स हैदराबाद और बैंगलोर के बीच मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम, बारिश होने की कितनी संभावनाएं?

आईपीएल 2022 (IPL) का 15वां सीजन बहुत ही रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ता दिख रहा है। लगभग सभी मुकाबले आखिरी बॉल तक पहुंचने वाले रोमांचक मैच बनते जा रहे है। रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrises Hyderabad) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच इस सीजन का 54वां मैच खेला जाएगा। 8 मई को यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 3:30 बजे शुरू होगा।

ख़ास जेर्सी में नज़र आएगी आरसीबी (RCB)

इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी (RCB) ने आईपीएल 2022 में ज़बरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है और सबको काफी प्रभावित किया है। नए कप्तान फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई में टीम ने इस सीज़न अब तक 11 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 6 मैचों में जीत दर्ज की है। जिसके चलते पॉइंट्स टेबल में टीम 12 अंकों के साथ चौथे पायदान पर बनी हुई है।

ख़ास बात है की हैदराबाद के साथ आरसीबी (RCB) इस मैच में ब्लैक और रेड जर्सी में नहीं बल्कि ब्लैक और ग्रीन जर्सी में खेलते हुए नज़र आएंगी। इसका कारण है आरसीबी (RCB) पूरी दुनिया को पर्यावरण का महत्व बताना चाहती हैं और साथ ही लोगों को इसे हरा-भरा रखकर सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित भी करना चाहती है।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) करना चाहेगी वापसी

इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं जिसमे 5 में जीत दर्ज़ की है। पिछले 3 मैचों में केन विलियमसन की अगुवाई वाली हैदराबाद की टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। मौजूदा वक़्त में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका में छठे नंबर पर है। टीम की गेंदबाजी आक्रमण ने आखिरी गेम में शानदार प्रदर्शन दिखाया था। लेकिन अब इस मैच में उमरान मलिक को स्पीड रिकॉर्ड तोड़ने से ज्यादा विकेट लेने की ज़्यादा जरूरत होगी।

मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?

Weather.com के अनुसार, 8 मई (रविवार) की सुबह मुंबई में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा। 63% ह्यूमिडिटी और बारिश की मात्र 6% संभावना है। इस दिन मुंबई में एक गर्म और उमस भरी दोपहर की रहने उम्मीद है। इसके साथ ही 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा भी चलने का अनुमान लगाया गया है। यह गेंदबाजों के लिए एक कठिन स्थान होगा और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 200 रनों के कुल स्कोर का लक्ष्य रखेगी।

Tags: SRH vs RCB, आईपीएल 2022, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद,