IPL 2022, SRH vs KKR: केन विलियमसन ने इन खिलाड़ियो को ठहराया शर्मनाक हार का जिम्मेदार, हार के बाद बना रहे हैं बहाना

By Twinkle Chaturvedi On May 15th, 2022
IPL 2022, SRH vs KKR: केन विलियमसन ने इन खिलाड़ियो को ठहराया शर्मनाक हार का जिम्मेदार, हार के बाद बना रहे हैं बहाना

आईपीएल 2022 का 61वां मुकाबला केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) के बीच 14 मई 2022 को एमसीए स्टेडियम में 7ः30 बजे से खेला गया। श्रेयस अय्यर ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 123 रन ही बना पायी। आंद्रे रसेल ने आज बल्ले से 49 रनों की पारी खेली और गेंद से 3 विकेट अपने नाम की जिसके वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

गति को पाने के लिए हमने संघर्ष किया है- केन विलियमसन

कोलकाता नाईट राइडर्स से हार के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में सनराइजर्स हैदराबाद कप्तान केन विलियमसन ने कहा –

” मोटे तौर पर पहला हाफ वाजिब था। यह एक उचित कुल था और रसेल ने अंत में बड़े रन बनाए। बल्ले से हम मंच स्थापित करने या उन साझेदारियों को हासिल करने के लिए गति प्राप्त करने में सक्षम नहीं थे। केकेआर का मजबूत प्रदर्शन और हमने पिछले कुछ मैचों में उस गति को हासिल करने के लिए संघर्ष किया है, जिसकी हमें बाकी मैचों के लिए जरूरत है।”

सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी को लेकर केन विलियमसन ने कहा कि-

” हम विकेट लेना चाहते थे इसलिए भुवनेश्वर और उमरान को जल्दी भेज़ दिया और वाशिंगटन को आखिरी ओवर के लिए रखा, यह हमेशा एक कठिन ओवर होने वाला था। वाशी ने आखिरी ओवरों के लिए कदम बढ़ाया है, हमारे संसाधनों का जल्दी उपयोग करना कुछ ऐसा था जिसकी हमने योजना बनाई थी लेकिन यह कारगर नहीं हुआ।”

पिछले कुछ मुकाबलों से लडखड़ाती नज़र आयी है हैदराबाद की बल्लेबाजी

आज हैदराबाद को 178 रनों का लक्ष्य मिला था, अभिषेक शर्मा ने शुरूआत अच्छी दी थी लेकिन विकटों का गिरना शुरू हुआ तो गिरता चला गया। हैदराबाद ने अपने लगातार मुकाबले आखिरी में बल्लेबाजी करते हुए हारे है, पिछले मुकाबलों से लड़खड़ाती नज़र आयी है हैदराबाद की बल्लेबाजी क्रम विकटें गिरने के बाद खुद को संभालने में असक्षम साबित हुई है हैदराबाद। अंत में कप्तान केन विलियमसन ने कहा-

” हम एक अच्छी शुरुआत चाहते थे और अभिषेक गेंद को खूबसूरती से हिट कर रहे थे, एक मंच स्थापित करने की झलक और संकेत थे लेकिन उनका विकेट गिरना  ऐसा नहीं होना था और यह निराशाजनक था। इसमें कुछ निरंतरताएं हैं (उनके अपने संघर्ष), क्षेत्ररक्षकों को मारा, फिर बड़ा हिट करने  गए। यह आपको एक सबक सिखाता है इसलिए यह मेरे लिए कुछ सीख है।”

 

Tags: आईपीएल 2022, केन विलियमसन, कोलकाता नाईट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद,