IPL 2022, SRH vs GT: लगातार जीत के बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद करेंगी टीम में बड़ा बदलाव, अहम खिलाड़ी को करेगी बाहर

By Shadab Ahmad On April 27th, 2022
IPL 2022, SRH vs GT: लगातार जीत के बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद करेंगी टीम में बड़ा बदलाव, अहम खिलाड़ी को करेगी बाहर

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 40वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद व गुजरात टाइटंस (SRH VS GT) के बीच बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल के इस सीजन में दूसरी बार दोनों टीमें आमने सामने होंगी। इसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का पल्ला भारी होगा। टीम के गेंदबाजों से निपटना गुजरात टाइंटस के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 अप्रैल को होने वाले मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को 8 विकेट से शिकस्त दी थी। अब तक इस सीजन में गुजरात टाइटंस सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद  (SRH)ने ही परास्त किया है।

शुरुआती दो मैचों के बाद अब तक फ्लाप नहीं हुई सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आईपीएल (IPL) के इस सीजन में शुरुआती 2 मैच लगातार हार गई थी। इसके बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की है। टीम ने अब तक अपने 7 मैचों में 5 मैच जीते हैं। अब वो प्वाइंट टेबल में 10 अंकों के साथ नंबर 2 पर है। जहां तक टीम की बल्लेबाजी का सवाल है तो शुरुआती दो मैच को अगर छोड़ दिया जाए तो बल्लेबाजी किसी भी मैच में फ्लाप नहीं हुई है।

टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (ABHISHEK SHRMA) व कप्तान केन विलियमसन (KANE WILLIAMSON)ने अधिकतर मैचों में रन बटोरने के साथ टिक कर बल्लेबाजी की है। दूसरी ओर अगर पहला विकेट जल्दी गिर भी जाता है तो वन डाउन के बल्लेबाजों ने मैच को जीत को ओर मोड़ा है। कुछ मिलाकर टीम की बल्लेबाजी अब तक संतुलित दिख रही है। वैस भी टीम के पास राहुल त्रिपाठी (RAHUL TRIPATHI), एडन मार्क्रम (AIDEN MARKARAM) व निकोलस पूरन (NCHIOLAS POORAN) अब तक अच्छी क्रिकेट खेलते दिखे हैं। बल्लेबाजी में फिलहार किसी बदलाव के आसार नहीं हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत का मुख्य आधार है गेंदबाजी

आईपीएल (IPL)का यह सीजन खेल रही किसी ने टीम ने अगर प्रशसंंकों को प्रभावित किया है तो सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ही है। टीम ने अपने गेंदबाजी के बल पर आईपीएल में जोरदार वापसी की है सबसे खास बात यह है कि अन्य टीमों के तेज गेंदबाज बहुत अधिक सफल नहीं हो रहे हैं तो सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तीन तेज गेंदबाजों की जोड़ी ने पूरे मैच में हावी रहते दिखाई देते हैंं।

टीम में भुनेश्वरकुमार (BHUNESHWAR KUMAR) , टी नटराजन (T NATRAJAN) और उमरान मलिक (UMRAN MALIK) के सामने बल्लेबाजों की चल नहीं रही है। भुनेश्वर कुमार (BHUNESHWAR KUMAR) के पास अच्छी गेंदों के साथ काफी अनुभव भी है। जबकि कर्नाटक के युवा गेंदबाद टी नटराजन (T NATRAJAN)  लगातार विकेट लेने में सफल रहे हैं। टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (UMARAN MALIK) भी अच्छी लय में हैं । अब तक उन्होंने अच्छी लय पर गेंदबाजी की है।

यह है सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्काराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुनेश्वर कुमार, मार्को जेसन, उमरान मलिक, टी नटराजन

 

Tags: आईपीएल 2022, केन विलियमसन, सनराइजर्स हैदराबाद,