SRH VS GT, IPL 2022 POINT TABLES: आईपीएल के 40वें मैच बाद साफ़ हुआ प्लेऑफ का समीकरण, इन टीमो का बाहर होना तय!

By Shadab Ahmad On April 28th, 2022
आईपीएल के 40वें मैच बाद साफ़ हुआ प्लेऑफ का समीकरण, इन टीमो का बाहर होना तय!

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 40 वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद व गुजरात टाइटंस  (SRH VS GT) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 195 रन का लक्ष्य गुजरात टाइटंस (GT) के सामने रखा। गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को पांच विकेट से जीत लिया। मैच के बाद प्वाइंट टेबल में गुजरात टाइटंस (GT) फिर से 14 अंकों के साथ नंबर वन बन गई है।

राहुल तेवतिया व राशिद खान की शानदार बल्लेबाजी ने दिलाई जीत

सनराइजर्स हैदराबाद व गुजरात टाइटंस (SRH VS GT) के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के 195 रनों का पीछा करते हुए टीम ने शानदार शुरुआत की। 69 रन पर में शुभमन गिल के रूप में पहला विकेट गिरा। ऋद्धिमान साहा ने 38 गेंद पर 68 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी करने आए उमरान मलिक ने एक बाद बाद करके 5 विकेट लिए।

इससे  (SRH VS GT)  के मैच का पूरा रुख बदल गया लेकिन बाद में बल्लेबाजी करने आए  राहुल तेवतिया (RAHUL TEVATIYA) और राशिद खान  (RASHID KHAN)ने  आखिरी ओवर में शानदार 22 रन बनाकर मैच को गुजरात टाइटंस  (GT) की झोली में डाल दिया। SRH VS GT के  मैच के बाद एक बार फिर से गुजरात टाइटंस  (GT) की नंबर वन पर पहुंच गई है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SR) अपनी तीसरी हार के 10 अंक के साथ नंबर तीन पर है।

गुजरात टाइटंस के वजह से राजस्थान रॉयल्स दूसरे पायदान पर खिसकी

IPL 2022 UPDATED POINT TABLE

साभार: cricbuzz

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (SRH VS GT) के मैच के राजस्थान रॉयल्स (RR) दूसरे नंबर पर आ गई है। राजस्थाान रॉयल्स  (RR)के 8 मैचों में 12 अंक हैं। चौथे पायदान पर 8 मैचों में 10 अंक के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम बनी हुई है।

इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 9 मैच में 10 अंक के साथ 5 वें नंबर पर, पंजाब किंग्स (PBKS) 8 मैच में 8 अंक के छटे नंबर पर, दिल्ली कैपिटल्स (DC) 7 मैच में 6 अंक के साथ 7वे नंबर पर है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स  (KKR)8 मैच में 6 अंक के साथ 8 वें नंबर पर व चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)8 मैच में 4 अंक के साथ  9 वें स्थान पर है। साथ ही मुंबई इंडियंस (MI) की टीम अपने सभी मैच गवाने के साथ 10 व आखिरी स्थान पर है।

Tags: आईपीएल 2022, गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंंग्स, मुंबई इंडियस, सनराइजर्स हैदराबाद,