BCCI के अध्यक्ष पद से जल्द ही होने वाली हैं सौरव गांगुली की छुट्टी, ये दिग्गज संभालेंगा दादा की जिम्मेदारी

By Twinkle Chaturvedi On October 7th, 2022
BCCI के अध्यक्ष पद से जल्द ही होने वाली हैं सौरव गांगुली की छुट्टी, यह दिग्गज संभालेंगे दादा की जिम्मेदारी- रिपोर्ट्स

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष की खुर्सी इस वक्त पूर्व भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) संभाल रहे हैं। सौरव का कार्यकाल काफी सारे चर्चाओं से भरा हुआ रहा हैं। सौरव गांगुली के ऊपर कई बार टीम चयन में दखलअंदाजी डालने जैसे इल्जाम भी लगे हैं। आज कल चर्चाएं जोरों पर हैं आखिर कौन सौरव के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष की खुर्सी का जिम्मा संभालेगा?

क्या वापस से यह जिम्मेदारी गांगुली के कंधो पर आएगी या कोई और बाजी मारेगा? मीडिया रिपोर्ट्स में आ रही ताजा जानकारी के अनुसार सौरव 18 अक्टूबर के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष पद का हिस्सा नहीं रहेंगे।

बीसीसीआई के पद से जल्द होगी सौरव गांगुली की छुट्टी

दैनिक भास्कर की ताजा रिपोर्ट के अनुसार गुरूवार 6 अक्टूबर को बीसीसीआई (BCCI)  सदस्यों के बीच एक मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में अध्यक्ष सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY), सेक्रेटरी जय शाह (JAY SHAH), उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन (N. SRINIVASAN) और कोषाध्यक्ष अरूण सिंह धूमल (ARUN SINGH DHUMAL) शामिल थे।

पहली बैठक एक होटल और दूसरी बैठक एक भाजपा मंत्री के घर पर हुई थी। इस मीटिंग में तय किया गया हैं कि मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली आने वाले चुनाव में अपना नाम नही देंगे।

जबकि जय शाह अपना नाम दे सकते हैं। इन दो के अलावा संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज और आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल भी चुनाव के लिए अपने नाम नहीं दे सकते हैं।  जानकारी के अनुसार बीसीसीआई के चुनाव 18 अक्टूबर को होने वाला हैं। नामांकन प्रक्रिया 11 और 12 अक्टूबर को होगी। 15 अक्टूबर तक तक लिस्ट तैयार की जाएगी जिसके बाद चुनाव होगा।

यह दिग्गज ले सकते हैं सौरव गांगुली की जगह

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के लिए दो लोगों के नाम इस वक्त सामने आ रहे हैं जिनमें पूर्व खिलाड़ी रोजर बिन्नी (ROGER BINNY) और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला (RAJIV SHUKLA) में से कोई एक अध्यक्ष और कोई एक आईपीएल का चेयरमैन बन सकता हैं।

साथ ही साथ कई लोगों के नाम जो बीसीसीआई चुनाव का हिस्सा बनने वाले हैं उनके नाम भी सामने आ रहे हैं। जिनमें खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (ANURAG THAKUR) के भाई अरूण ठाकुर (ARUN THAKUR) भी शामिल हैं। अरूण ठाकुर इससे पहले भी अध्यक्ष पद के लिए नाम दे चुके हैं।

वहीं अन्य पदों के लिए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली के बेटे रोहन जेटली (ROHAN JAITLEY) शामिल हैं। साथ ही ओडिशा क्रिकेट संघ के संजय बेहरा (SANJAY BEHRA) , हरियाणा क्रिकेट संघ से अनिरूद्ध चौधरी (ANIRUDH CHOUDHARY) के नाम इस वक्त सामने आ रहे हैं।

Tags: जय शाह, बीसीसीआई, रोजर बिन्नी, सौरव गांगुली,