ICC के अध्यक्ष बनने के सबसे बड़े दावेदार बने सौरव गांगुली, VVS Laxman को दी गई बहुत बड़ी जिम्मेदारी

By Satyodaya On July 27th, 2022
ICC के अध्यक्ष बनने के सबसे बड़े दावेदार बने सौरव गांगुली, VVS Laxman को दी गई बहुत बड़ी जिम्मेदारी

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें कहा जा रहा है ICC के अध्यक्ष के सबसे बड़े दावेदार साबित हो सकते हैं। सौरव गांगुली को आईसीसी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। वही आपको बता दें अब जल्द ही ग्रेग बार्कले अपना कार्यकाल समाप्त कर रहे हैं। जो कि इस वक्त आईसीसी के अध्यक्ष के पद पर तैनात हैं। दरअसल आईसीसी इस समय साल के अंत में या नवंबर में अध्यक्ष के पद का चुनाव करने जा रही हैं।

वहीं पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को मौजूदा खिलाड़ी प्रतिनिधि के तौर पर आईसीसी ने नई जिम्मेदारी दे दी। इन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर को भी सेकंड पास्ट प्लेयर प्रतिनिधि के तौर पर चुना गया है। इसके साथ-साथ न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें भी वीवीएस लक्ष्मण की तरह जिम्मेदारी दी गई हैं।

वीवीएस लक्ष्मण को मिली आईसीसी की जिम्मेदारी


भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और वर्तमान राष्ट्रीय अकादमी के वीवीएस लक्ष्मण को बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, आईसीसी ने अधिकारिक बयान देते हुए कहा है कि डेनियल विटोरी और वीवीएस लक्ष्मण को आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति में मौजूदा प्लेयर रिप्रेजेंटेटिव के रूप में नियुक्त किया गया है वहीं रोजर हार्पर को श्रीलंका के महेला जयवर्धन के साथ दूसरे पास्ट प्लेयर रिप्रेजेंटेटिव के रूप में नियुक्त किया गया है। वही बैठक में आईसीसी ने कंबोडिया कोटे डी आइवर और उबैकिस्तान को सहयोगी सदस्यता का दर्जा दिया गया है।

आईसीसी अध्यक्ष के का होने जा रहा है चुनाव

दरअसल बता दें वर्तमान आईसीसी अध्यक्ष ग्रेग बार्कले जब इस साल अपना कार्यकाल समाप्त कर देंगे तब यह 2 साल के कार्यकाल के लिए चुनाव होगा। दरअसल यह सारे फैसले बर्मिंघम मैं हुई बैठक के बाद लिए गए हैं। चुनाव बेहद साधारण तरीके से होगा आईसीसी बोर्ड ने फैसला किया है कि अध्यक्ष के रूप में चुने जाने के लिए दो तिहाई बहुमत की आवश्यकता होगी।

अब 51% वोट पाने वाले प्रतियोगी को विजेता चुना जाएगा। दरअसल इस निर्वाचन में निर्वाचित होने के लिए एक उम्मीदवार को 9 मतों की आवश्यकता होती है जिसके चलते हैं यहां कयास लगाए जा रहे हैं कि सौरव गांगुली आईसीसी के अध्यक्ष बन सकते हैं। क्योंकि उनका कई देश समर्थन कर सकते हैं बीसीसीआई के सूत्रों ने संकेत देते हुए बताया है कि “अभी बहुत जल्दी”।

Read Also:-वो भारतीय क्रिकेटर जिसने दर्शकों के स्टैंड में कूद कर किया मारपीट, फैंस को एग्जिट तक दौड़ा दौड़ा कर मारा

Tags: आईसीसी, बीसीसीआई, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली,