50 की उम्र में धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हो रहे हैं सौरव गांगुली, इस लीग का हिस्सा बनने के लिए बहा रहे हैं जमकर पसीना

By Twinkle Chaturvedi On July 30th, 2022
50 की उम्र में धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हो रहे हैं सौरव गांगुली, इस लीग का हिस्सा बनने के लिए बहा रहे हैं जमकर पसीना

भारत (INDIA) के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई (BCCI) प्रेसिडेंट सौरव गांगुली (SOURAV GANKULY) ने अपनी कप्तानी में भारत को कई ऊचाईयां देते हुए नई युवा प्रतिभां को तलाश कर मंच प्राप्त किया हैं। भारतीय क्रिकेट में गांगुली का अमूल्य योगदान कभी भुलाए नहीं भूला जा सकता हैं। सौरव अभी क्रिकेट के मैदान में खेलते हुए नजर आते हैं, लेकिन हर क्रिकेट फैंस दादा की दादागिरी को बेशक याद करते होंगे।

हम फैंस को सौरव गांगुली ने आज एक बड़ी खुशखबरी दी हैं, सौरव जल्द ही मैदान में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। यह खबर सुनकर फैंस की खुशी का कोई ठिकाना हीं नहीं रहा हैं। आइए आपको बताते हैं कि दादा कहां और किस कारण से फिर से क्रिकेट के मैदान में दिखाई देने वाले हैं।

सौरव गांगुली की मौजूदगी से फिर जगमगाएगा क्रिकेट का मैदान

पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई प्रसिडेंड सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) ने क्रिकेट के मैदान में वापसी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हम सब एक बार फिर सौरव दादा को मैदान में देखने वाले हैं। जिसके लिए उन्होने जिम में पसीना बहाना शुरू कर दिया हैं। सौरव गांगुली ने खुलासा किया हैं कि वो जल्द ही आजादी के अमृत महोत्सव के लिए फंड जुटाने के लिए लीजेंड्स क्रिकेट लीग (LEGENDS CRICKET LEAGUE) के लिए मैच खेलते दिखाई देंगे।

सौरव की वापसी की खबर सुनकर फैंस फुले नहीं समां रहे हैं। फैंस वापस से दादा का जौर देखने के लिए बेताब हो रहे हैं। सौरव गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया हैं। जिसमें उन्होने लिखा हैं कि-

“आजादी का अमृत महोत्सव के लिए फंड जुटाने के एक चैरिटी मैच के लिए तैयार होने के लिए ट्रेनिंग का आनंद ले रहा हूं। भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष और लीजेंड्स लीग क्रिकेट के शीर्ष दिग्गजों के साथ महिला सशक्तिकरण के लिए लीजेंड्स लीग क्रिकेट में जल्द ही कुछ क्रिकेट गेंदों को हिट करना है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SOURAV GANGULY (@souravganguly)

गांगुली को वापस से मैदान में देखना शानदार दृश्य होगा

सौरव गांगुली लीजेंड्स क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन के दौरान एक विशेष चैरिटी मैच खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इस तरह से सौरव क्रिकेट के मैदान में वापसी करते हुए नजर आएंगे। इस लीग में पूर्व खिलाड़ी ही हिस्सा लेते हुए नजर आते हैं। सौरव जिन्होने भारतीय क्रिकेट को ऊंचाईयां देते हुए कई बड़े टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व किया हैं। उनको वापस से मैदान में देखना सौभाग्य से कम नहीं होगा।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ सह संस्थापक ने रमन रहेजा ने भी सौरव गांगुली की इस लीग मे मौजूदगी पर खुशी जाहिर करते हुए एक आधिकारिक बयान में कहा हैं-

“हम दिग्गज सौरव गांगुली को अन्य दिग्गजों के साथ मैच खेलने के लिए धन्यवाद देते हैं। एक लीजेंड, हमेशा एक लीजेंड होता है, दादा हमेशा क्रिकेट के लिए तैयार रहते हैं। वह एक विशेष चैरिटी मैच खेलेंगे, जो हमारे दर्शकों के लिए एक शानदार दृश्य होने वाला है। हम कुछ प्रतिष्ठित दादा शॉट्स देखने की उम्मीद करते हैं। ”

Tags: बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट टीम, लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022, सौरव गांगुली,