सौरव गांगुली एक बार फिर फंसे बड़े विवाद में, लगातार तोड़ते जा रहे हैं बीसीसीआई का एक बेहद अहम और पुराना नियम

By Aditya tiwari On March 5th, 2022
सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट में इस समय कई विवाद सामने आ रहे हैं. जिसमें अधिकतर समय भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) का नाम जुड़ा रहता है. अब एक बार फिर से सौरव गांगुली विवादों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. उनपर बीसीसीआई का एक बेहद पुराना और अहम नियम तोड़ने का आरोप लगा है. जिसपर एक बहुत बड़ा खुलासा सामने आया है.

सौरव गांगुली लगातार तोड़ रहे हैं बीसीसीआई का एक बड़ा नियम

SOURAV GANGULY

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धीमान साहा (WRIDDHIMAN SAHA) के टीम से बाहर होने के बाद ही सेलेक्शन को लेकर विवाद छिड़ा. दरअसल साहा को दादा ने वादा किया था कि उन्हें टीम से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा. लेकिन उसके बाद भी वो श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए. इसी बीच भारतीय टीम (INDIAN TEAM)  के मौजूदा चयनकर्ता ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया की सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) हर सीरीज के टीम सेलेक्शन मीटिंग में पँहुचते हैं.

जहाँ पर उनका हस्तक्षेप भी होता है. ऐसे में वो बीसीसीआई (BCCI) का बड़ा नियम तोड़ते हैं. नियम के अनुसार अध्यक्ष सेलेक्शन मीटिंग में नहीं बैठ सकते हैं. सिर्फ बीसीसीआई के सचिव ही मीटिंग में हिस्सा ले सकते हैं. वहाँ उन्हें भी कोई बड़ा फैसला लेने का अधिकार नहीं होता है. जिसके कारण दादा पर बड़े आरोप लग रहे हैं.

भारतीय चयनकर्ता ने खोल दिया दादा का पोल

BCCI

इंडियन एक्सप्रेस को 3 पूर्व चयनकर्ता और एक मौजूदा चयनकर्ता ने बताया है कि सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) ने जब से पद संभाला है वो हर सेलेक्शन मीटिंग का हिस्सा होते हैं. अगर वो मीटिंग में मौजूद नहीं होते थे तो ऑनलाइन आकर वो इसका हिस्सा बनते थे. उनके कद की वजह से कोई भी उन्हें ऐसा करने से नहीं रोक पाता है. लेकिन चयनकर्ताओं ने ये माना की उनकी मौजूदगी से दबाव और बढ़ जाता है.  साथ ही कमेटी के कई सदस्य भी इस कारण अपने विचारों को आगे रखने में सहज महसूस नहीं करते हैं.

Tags: बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट टीम, रिद्धीमान साहा, सौरव गांगुली,