कपड़े धोने वाली थपकी से की करियर की शुरुआत, टीम में जिद से मिला मौका, अब टी20 विश्व कप में बनाया विनिंग रन

By Adeeba Siddiqui On January 30th, 2023
सौम्या तिवारी

भारत के भोपाल में जन्मी भारतीय अंडर 19 टीम की बैटिंग ऑलराउंडर सौम्या तिवारी ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए बेहद किफायती प्रदर्शन किया. टीम में उप कप्तान का पद संभालते हुए सौम्या ने टूर्नामेंट में बड़े बड़े शर्ट्स जड़ते हुए बड़ी बड़ी पारियां भले ही न खेली हो, लेकिन उनके द्वारा खेली गई छोटी परियां टीम के लिए हर मैच में काफी अहम रही.

पूरे टूर्नामेंट में सौम्या तिवारी ने 112 रन जड़े और गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी हासिल करे. वहीं इसी के साथ किस्मत से बीते दिन खेले गए फाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ उनके ही बल्ले से विनिंग शॉर्ट निकला जिसने भारत को विजेता बनाया.

मां की थपकी से खेला करती थीं सौम्या

अंडर 19 भारतीय टीम की ऑलराउंडर सौम्या तिवारी के परिवार के बारे में बात करें तो सौम्या के पिता जिला कलेक्ट्रेट में काम करते हैं. सौम्या ने अपने परिवार के बारे में मीडिया से बात करते हुए बताया था की जब वो काफी छोटी थीं तब वो अपने परिवार के साथ शाहजहानाबाद में रहती थीं. तब वो अपनी मां की थपकी को बल्ला और कागज से गेंद बना कर क्रिकेट खेलती थीं. उन्हें तब ही से क्रिकेट खेलने का शौक था और वो अपने मोहल्ले के बच्चों के साथ भी क्रिकेट खेला करती थी.

सौम्या की ट्रेनिंग की कहानी

सौम्या तिवारी जब भोपाल में रहने लगी थी तब उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट की ट्रेनिंग दिलाने का मन बनाया था. इसके लिए उनके पिता उन्हें सुरेश चैनानी के एकेडमी में लेकर गए थे लेकिन लड़की होने की वजह से सुरेश ने उन्हें ट्रेनिंग देने से इंकार कर लिया था. इसके बाद सौम्या काफी उदास हुई थीं और दो दिनों तक रोती रही थी.

लेकिन बाद में सौम्या की जिद ने सुरेश को उन्हें ट्रेनिंग देने के लिए हामी भर दी. वहीं मिले मौके पर सौम्या तिवारी ने चौका मारने का काम किया. धीरे धीरे सौम्या घरेलू टूर्नामेंट से भारतीय अंडर 19 टीम तक पहुंच गई और आज टीम की एक अहम खिलाड़ी भी बन गई हैं.

Tags: अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप, सुरेश चैनानी, सौम्या तिवारी,