Smriti Mandhana के बल्ले से इस खिलाड़ी ने लगाई आग, जड़े शानदार चौके-छक्के

By Sameeksha dixit On August 6th, 2023
Smriti Mandhana

Smriti Mandhana: महिला क्रिकेट टीम की शानदार खिलाड़ी स्मृति अपनी टीम की शानदार खिलाड़ी हैं. बता दें की, इंग्लैंड की क्रिकेट लीग द हंड्रेड (The Hundred) में भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) कमाल कर रही हैं. इसी के साथ स्मृति के बल्ले की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. स्मृति मंधाना ने शानदार नाबाद पारी खेली है. आइए आपको बताते हैं की, स्मृति (Smriti Mandhana) ने किस तरह से कमाल किया है.

Smriti Mandhana के बल्ले ने रचा इतिहास, किया शानदार प्रदर्शन

मिली जानकारी के मुताबिक, स्मृति मंधाना के शानदार प्रदर्शन की हर जगह तारीफ हो रही है. सदर्न ब्रेव के लिए खेलने वाले स्मृति ने वेल्श फायर के खिलाफ शुक्रवार को हुए मुकाबले में 70 रनों की तेज पारी खेली है. 42 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके मारे.

बता दें की, स्मृति (Smriti Mandhana) सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं और उनके प्रदर्शन को लेकर अब काफी चर्चा हो रही है. मंधाना ने इसके अलावा अपनी अर्धशतकीय पारी में एक और कमाल किया है. वह द हंड्रेड महिला टूर्नामेंट में 500 का आंकड़ा छूने वाली पहले क्रिकेटर बन गई हैं.

पुरुष खिलाड़ी भी वेस्टइंडीज में रच रहे हैं इतिहास

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, पुरुष टीम इन दिनों वेस्टइंडीज में इतिहास रच रही है. वेस्टइंडीज में टीम इंडिया दो सीरीज अपने नाम कर चुकी है. लेकिन इसी के साथ टीम इंडिया ने टी 20 का पहला मैच अपने हांथों से गवा दिया है.

टीम इंडिया महिला और पुरुष दोनों के ही खिलाड़ी इन दिनों जमकर तैयारी कर रहे हैं. वैसे तो 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. आगामी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के कप्तान भी जमकर मेहनत कर रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें: WPL 2023: हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना पर लगी करोड़ो की बोली तो ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी हुए खुशी से पागल, वीडियो हुआ वायरल

Tags: टीम इंडिया, स्मृति मंधाना,