Smriti Mandhana आज हैं करोड़ो की मालकिन, लेकिन उनके फ्लॉप क्रिकेटर भाई को दो जून की रोटी के लिए करना पड़ता है ये काम

By Sameeksha dixit On June 4th, 2023
Smriti Mandhana

Smriti Mandhana: ​​भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना अकसर ही चर्चा में रहती हैं. वह भारतीय टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज बैटिंग करने उतरती हैं और सामने वाली टीम के अपने खेल से छक्के छुड़ा देती हैं. स्मृति जितनी ही खूबसूरत हैं उतनी ही शानदार उनकी बल्लेबाजी है. स्मृति को बचपन से क्रिकेट खेलना पसंद है. वही उनके भाई एक फ्लॉप क्रिकेटर साबित हुए हैं. आइए आपको बताते हैं की वो कमाई करने के लिए क्या करते हैं.

Smriti Mandhana के भाई का टीम इंडिया में चला सिक्का, अब करते हैं ये काम

बता दें की, ​स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने वनडे मैच में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जड़ा था. साल 2016 की आईसीसी महिला टीम में स्मृति ही एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थीं. इतना ही नहीं उनको क्रिकेट की क्रश कहा जाता है. उन्होंने wpl में भी RCB की तरफ से ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था.

RCB ने उनको करोड़ो में खरीदा था. लेकिन उनके साथ उनके भाई की तुलना अगर की जाए तो उनके भाई स्मृति से पीछे हैं. बता दें की, श्रवण मंधाना, स्मृति मंधाना के बड़े भाई हैं. श्रवण लेफ्ट हैण्ड के बल्लेबाज़ बाज़ है जिसकी वजह से उनकी बहन भी लेफ्ट हैण्ड से ही खेलती हैं. इस बात की जानकारी स्मृति ने खुद एक इंटरव्यू में दी थी.

स्मृति के भाई खेल चुके हैं अंडर-19

वैसे तो स्मृति इंटरनेशनल प्लेयर हैं. लेकिन उनके भाई श्रवण  जिले स्तर पर अंडर-19 खेल चुके हैं. स्मृति के भाई को वो कामयाबी कभी नहीं मिली जो उनकी बहन स्मृति को मिली है. इसी के चलते उनके भा नेई क्रिकेट छोड़ दिया और अब वह प्राइवेट जाॅब करते हैं.

स्मृति एक टैलेंटेड प्लेयर हैं. स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का जन्म साल 1996 में 18 जुलाई को हुआ था. वह मुंबई में एक मारवाड़ी परिवार में स्मिता और श्रीनिवास मंधाना के घर में जन्मीं हैं. अब वो क्रिकेट में एक ब्रांड बन चुकी हैं.

 

ये भी पढ़ें: WPL 2023: स्मृति मंधाना को RCB ने इतने करोड़ में खरीद कर रच दिया इतिहास, मुंबई और दिल्ली के साथ हुई थी जंग

Tags: श्रवण मंधाना, स्मृति मंधाना,