IND vs BAN: स्मृति मंधाना ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हासिल की बड़ी उपलब्धि, हरमनप्रीत कौर-मिताली राज की लिस्ट में हुई शामिल

By SM Staff On March 22nd, 2022
मांकड़िग रन आउट किए जाने पर बिफरी स्मृति मंधाना, राजस्थान के खिलाड़ियों से की बहस  

आईसीसी (ICC) द्वारा आयोजित महिला विश्व कप 2022 (WOMENS WORLD CUP 2022) में स्मृति मंधाना (SMRITI MANDHANA) ने बांग्लादेश के साथ हुए मैच में इतिहास रच दिया है.आज के मैच में भारत ने बांग्लादेश को 110 रनों से हराकर अपने सेमीफाइनल में जाने का रास्ता लगभग साफ कर लिया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में बांग्लादेश को 230 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश 119 रनों पर सिमट गई. भारत की टीम से जहाँ यस्तिका भाटिया ने अर्धशतक लगाया वहीं स्नेह राणा ने भारत के लिए सबसे अधिक 4 विकेट झटके.

स्मृति मंधाना ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

 

बाएं हाथ की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में 5000 रन पूरे किए हैं जिसके चलते स्मृति ये कारनामा करने वाली भारत की तीसरी बल्लेबाज हो गईं है. इससे पहले ये काम मिताली राज (MITALI RAJ) और हरमनप्रीत कौर (HARMANPREET KAUR) ने किया था.

हैमिल्टन के सेडन पार्क में चल रहे महिला विश्व कप 2022(WOMENS WORLD CUP) के 22वें मुकाबले में मंधाना (SMRITI MANDHANA) ने  51 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली. कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. स्मृति और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने भारत के लिए 74 रनों की साझेदारी की. शेफाली वर्मा 42 रन बनाकर आउट हो गईं जिसमें 6 चौकों और एक छक्का शामिल था.

स्मृति मंधाना का करियर रहा है शानदार

SMRITI MANDHANA

 

ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना (SMIRTI MANDHANA) ने अब तक 70 वनडे मैचों में कुल 2717 रन बनाए हैं जबकि 4 टेस्ट मैचों में मंधाना ने  325 रन बनाए हैं. वहीं 84 टी20 इंटरनेशनल मैचों में इस अनुभवी बल्लेबाज ने 1971 रन जोड़े हैं. स्मृति मंधाना  वनडे में कुल 6 शतक और टेस्ट में एक शतक लगा चुकी हैं.

स्मृति मंधाना का बल्ला वर्तमान विश्व कप में खूब रन बरसा रहा है. न्यूजीलैंड में जारी विश्व कप (WORLD CUP) के 6 मैचों में मंधाना 250 से अधिक रन बना चुकी हैं. जिसमें उनका अधिकतम स्कोर 123  है. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी निकली है.

Tags: महिला विश्व कप 2022, मिताली राज, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर,