SL vs PAK: एशिया कप के फाइनल मैच में कहीं बारिश तो नहीं कर देगी मज़ा ख़राब? जानें श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मैच की मौसम रिपोर्ट

By Akash Ranjan On September 11th, 2022
SL vs PAK: एशिया कप के फाइनल मैच में कहीं बारिश तो नहीं कर देगी मज़ा ख़राब? जानें श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मैच की मौसम रिपोर्ट

एशिया कप (Asia Cup 2022) का खिताबी मुकाबला 11 सितंबर यानी रविवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले में श्रीलंका और पाकिस्तान (PAK vs SL) के बीच भिड़ंत होगी। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में शाम 7: 30 बजे से शुरू होगा।

वहीं श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का आखिरी मुकाबला शुक्रवार को खेला गया इस मैच में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। ऐसे में एक बार फिर से पाकिस्तान (SL vs PAK) को मात देकर एशिया कप अपने नाम करना चाहेगी, आइये नजर डालते है श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मैच की मौसम रिपोर्ट पर।

एशिया कप के फाइनल मैच की मौसम रिपोर्ट

 

श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच दुबई में खेले जाने वाले एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में मौसम की बात की जाए तो, मुकाबले के दौरान मौसम बिल्कुल साफ़ रहने वाला है। बारिश का कोई नामो निशान नहीं है। अधिक गर्मी होने की वजह से खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जोकि पिछले मैचों में भी देखा गया है। मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे ही शुरू होगा।

मैच डे वाले दिन न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और उच्चतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। जबकि ह्यूमिडिटी 50 प्रतिशत होगी। वहीं 23 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलेगी। बहरहाल, गुरुवार को बारिश के आसार बिल्कुल नहीं है। ऐसे में मैच बिना किसी रुकावट के पूरा होगा, इस बात की भी पूरी संभावना है।

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच हेड टू हेड (T20I)

श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) एशिया की 2 सबसे प्रतिष्ठित टीमें है, जिनका क्रिकेट इतिहास भी काफी सुनहरा रहा है। वहीं जब भी ये दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरती है तो क्रिकेट फैंस को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है। खासकर टी20 फॉर्मेट में दोनों टीमों का प्रदर्शन गजब रहता है, जिसके चलते आईसीसी टूर्नामेंट में भी इनकी धाक रहती है।

बात की जाए पाकिस्तान बनाम श्रीलंका हेड टू हेड रिकॉर्ड की तो टी20 प्रारूप में इन दोनों टीमों का आमना-सामना 22 बार हुआ है। इस दौरान पाकिस्तान ने 13 तो वहीं श्रीलंका ने 9 मैचों में जीत हासिल की है। इन पिछले रिकॉर्ड से साफ है कि शुक्रवार को होने वाली भिड़ंत भी दिलचस्प होने वाली है।

फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

श्रीलंका टीम: दनुष्का गुणथिलका, पथुम निस्संका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, नुवान तुषारा और मथीशा पथिराना।

पाकिस्तान टीम: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज़, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहनवाज़ दहानी।

Tags: एशिया कप, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, मौसम रिपोर्ट, श्रीलंका और पाकिस्तान,