SL vs PAK: एशिया कप में पाकिस्तान के घमंड को तोड़ेगी श्रीलंका, कप्तान शनाका उतरेंगे अपने इस प्लेइंग XI को मैदान में

By Akash Ranjan On September 9th, 2022

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में सुपर 4 के मुकाबलों को जीतकर श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) ने फाइनल मैच के लिए अपनी सीट बुक कर चुकी है। लेकिन उससे पहले एशिया कप फाइनल (Asia Cup Final) का वार्मअप, पाकिस्तान और श्रीलंका, सुपर 4 राउंड में 100 प्रतिशत जीत के रिकॉर्ड के साथ दो टीमें शुक्रवार को दुबई में एक-दूसरे से भिड़ेंगी।

पाकिस्तान शारजाह में अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के खिलाफ रोमांचक जीत को लेकर उत्साहित है, जबकि श्रीलंका अपने आखिरी गेम में गत चैंपियन भारत (IND vs SL) को हराकर आत्मविश्वास से भरपूर है। तो आइये जानते हैं कि दुबई में होने वाली इस कांटेदार टक्कर (SL vs PAK) में श्रीलंका की प्लेइंग XI क्या हो सकती है।

पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका की सलामी जोड़ी

पाकिस्तान (PAK vs SL) के खिलाफ श्रीलंका की सलामी जोड़ी की बात करें तो इस भूमिका में पथुम निसंका और कुसल मेंडिस नजर आ सकते हैं। इन दोनों को पाकिस्तान के खिलाफ (PAK vs SL) पारी की शुरुआत करते देखा जा सकता है। पिछले मुकाबले में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। पथुम ने टीम के लिए 52 रन की पारी खेली तो कुसल ने 37 गेंदों में 57 रन जोड़े। कुसल छक्के-चौके जड़ने के लिए जाने जाते हैं।

वह छक्के-चौकों की मदद से चंद ही गेंदों में टीम के लिए खूब रन बटोरने का दमखम रखते हैं। इनके अलावा पथुम भी उन बल्लेबाजों में से एक हैं जो एक बार क्रीज़ पर ज्यादा देर तक टिक जाएं तो वह अपने बल्ले से ढेर सारे रन बरसाने की काबिलियत रखते हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि ये दोनों बल्लेबाज अपनी इस फॉर्म का नजराना पेश करेंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका की गेंदबाजी

पाकिस्तान (PAK vs SL) के खिलाफ टीम के पास तेज गेंदबाजी के लिए असिथा फर्नांडो, दिलशान मधुशंका, और चमिका करुणारत्ने हैं। इनके अलावा टीम के कप्तान दासुन शनाका खुद तेज गेंदबाजी करने की काबिलियत रखते हैं। वहीं स्पिनर के रूप में टीम के पास वनिन्दु हसरंगा और महेश थीक्षाणा का विकल्प मौजूद है। पाकिस्तान के खिलाफ टीम की सबसे बड़ी ताकत उसकी गेंदबाजी साबित हो सकती है।

क्योंकि के बल्लेबाज इस समय कुछ खास नहीं कर रहे हैं। हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की बल्लेबाजी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। जहां टीम के बल्लेबाजों ने अपनी दमदार बल्लेबाजी की मदद से टीम को हारे हुए मैच में जीत दिलाई। ऐसे में अब पकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए श्रीलंकाई गेंदबाजों को अपना दम दिखानाा होगा।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-XI

श्रीलंका टीम – पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, दासुन शनाका, भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाणा, असिथा फर्नांडो, दिलशान मधुशंका।

Tags: एशिया कप 2022, प्लेइंग XI, श्रीलंका और पाकिस्तान,