रोहित-द्रविड़ जल्द लेंगे इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की तैयारी, विश्व कप 2023 में शायद ही मिले खेलने का मौका

By Tanu Chaturvedi On January 16th, 2023
श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में बीसीसीआई ने एक ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसको लेकर टीम के चयनकर्ताओं ने खुद के लिए ही मुसीबत पैदा कर ली है। हम जिस खिलाड़ी का नाम ले रहे हैं, वो हैं श्रेयस अय्यर…..

श्रेयस अय्यर को मौका देकर की गलती

श्रेयस अय्यर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में बहुत ही फ्लॉप नजर आए। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस करने के बाद कमाल का परफॉर्मेंस दिया है। वह दूसरे वनडे मैच में 28 रन बनाकर आउट हो गए थे। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सूर्यकुमार यादव जैसे धाकड़ खिलाड़ी को ड्रॉप करके श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई (BCCI) ने मौका दिया जो कि बहुत ही गलत साबित हुआ। श्रेयस अय्यर को सूर्या की जगह नंबर चार पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिन्होंने टीम इंडिया की नैया ही डूबा दी।

वनडे वर्ल्ड कप में जगह मिलना मुश्किल

श्रेयस अय्यर की इस परफॉर्मेंस के बाद ऐसा लग रहा है, वह इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश नहीं कर पाएंगे। श्रेयस को सूर्या की अहम जगह टीम में मौका दिया गया, लेकिन वो अपने मौके को सही तरीके से पेश नहीं कर पाए। टीम इंडिया के लिए  वो सात टेस्ट, 42 वनडे और 49 टी-20 मैच खेल चुके हैं। वहीं, आईपीएल में भी कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान के रूप में खेल रहे हैं।

ऐसा रहा वनडे सीरीज का दूसरा मैच

श्रीलंका सीरीज का दूसरा वनडे मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को 4 विकेट से जीत मिली। मैच से पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 215 रन बनाए। टीम इंडिया ने 43.2 ओवर में ही टारगेट पूरा कर दिया और सीरीज का दूसरा मैच भी अपने नाम किया था। टीम इंडिया ने सीरीज के शुरुआती दो मैच अपने नाम कर लिए हैं। अब तीसरे मैच में श्रीलंका टीम कैसा परफॉर्मेंस करती है, ये फैंस देखना चाहेंगे।

Tags: टीम इंडिया, श्रेयस अय्यर,