IND vs SL: हार्दिक पांड्या का इस खिलाड़ी ने तोड़ दिया विश्वास, दूसरे मैच की प्लेइंग 11 से बाहर होना लगभग तय

By Tanu Chaturvedi On January 4th, 2023
संजू सैमसन

3 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच मैच खेला गया। इस मैच में टी20 सीरीज के कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक खिलाड़ी पर भरोसा किया था, जिसे उस खिलाड़ी ने फ्लॉप साबित होकर तोड़ दिया। हम बात कर रहें हैं, टीम इंडिया के खिलाड़ी संजू सैमसन की।

फ्लॉप हो गए ये खिलाड़ी

हार्दिक पांड्या ने संजू सैमसन को टीम में शामिल किया था।  इन्हें श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, लेकिन यह बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। पहले मैच में विकेट कीपर बल्लेबाज संजू केवल 5 रन बनाकर आउट हुए। इन्होंने हार्दिक पांड्या की रणनीति पर पूरी तरह पानी फेर दिया। इस कारण हो सकता उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है।

संजू सैमसन की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगी

टी20 सीरीज के पहले मैच में संजू पूरी तरह फ्लॉप हो गए। उनकी जगह टीम में 5 जनवरी को होने वाली दूसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या राहुल त्रिपाठी को मौका दे सकते हैं। इस खिलाड़ी के अंदर टी20 फॉर्मेट में शानदार कमाल दिखाने का बेहतर अनुभव है। यही वजह है कि एक बार फिर हार्दिक पांड्या एक बहुत बड़ा दांव खेलेंगे। वहीं, दूसरी ओर ईशान किशन दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया (Team India) के लिए विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं।

ऐसा रहा पहला टी20 मैच

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पहले मैच में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अच्छा गेम खेला है। टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे  ईशान किशन ने 33 रन बनाए तो वहीं शुभमन गिल ने 7 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 7 रन बनाए। संजू सैमसन ने 5 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 29 रनों की पारी खेली। भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 110 रन था लेकिन इसके बाद दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने तूफानी पारी खेली दीपक ने 41 रन बनाए।

दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने 68 रनों की साझेदारी कर टीम को 162 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। टीम के लिए शानदार परफॉर्मेंस देकर दीपक हुड्डा मैन ऑफ द मैच बने। श्रीलंका की टीम मैच में 160 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

Tags: टीम इंडिया, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या,