SL vs AFG: एशिया कप का पहला सुपर-4 मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच, क्या बारिश करेगी बेडा ग़र्क़?

By Akash Ranjan On September 3rd, 2022
SL vs AFG: एशिया कप का पहला सुपर-4 मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच, क्या बारिश करेगी बेडा ग़र्क़?

एशिया कप (Asia Cup 2022) में शनिवार से सुपर 4 के मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान (Sri Lanka vs Afghanistan) के बीच खेला जाएगा। मैच शारजाह (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जाएगा, जो भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आपको याद दिला दें कि एशिया कप की शुरुआत भी इन्ही दो टीमों के बीच मैच से हुई थी, जिसमे अफगानिस्तान ने एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज की थी।

श्रीलंका के पास मौका होगा कि वो पिछली हार का बदला ले सके जबकि अफगानिस्तान के प्लेयर्स जिस लय में चल रहे हैं उसके जीतने के चांस अधिक है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहने वाला है। तो आइये जानते है इस मैच में मौसम की क्या भूमिका रहने वाली है।

श्रीलंका और अफगानिस्तान मैच की मौसम रिपोर्ट

श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान (SL vs AFG) मुकाबले के दौरान मौसम की बात की जाए तो, शारजाह में हमेशा की तरह गर्मी का कहर जारी है। हालांकि मैच शाम को शुरू हो रहे हैं तो खिलाड़ियों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलती है। 3 सितंबर को शारजाह में आसमान बिल्कुल साफ रहेगा और बारिश इस रोमांचक मुकाबले के रास्ते का रोड़ा नहीं बनेगी।

शनिवार को तापमान न्यूनतम 29 और अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस जाने की उम्मीद है। हवा 23 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। जबकि उमस 41 प्रतिशत रह सकती है, इस ह्यूमिडिटी का सामना करते हुए खिलाड़ी अपने टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे।

श्रीलंका और अफगानिस्तान किसका पलड़ा है भारी?

श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान (SL vs AFG) ने अब तक एक दूसरे के साथ इतने T20 मुकाबले नहीं खेले हैं। दोनों देशों की टीमों के बीच अब तक सिर्फ 2 ही T20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से एक में श्रीलंका ने तो एक में अफ़ग़ानिस्तान ने बाज़ी मारी है।

इसके अलावा बात करें वनडे की तो दोनों टीमें वनडे में एक दूसरे के आमने-सामने 4 बार आई हैं। जिसमें श्रीलंका ने 3 मैच में जीत हासिल की है तो अफ़ग़ानिस्तान एक मैच अपने नाम करने में सफल रही है। ऐसे में श्रीलंका का दबदबा वनडे में देखते ही बनता है। हालांकि T20 में दोनों टीमों का प्रदर्शन एक दूसरे के आमने-सामने एक सामान रहा है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

श्रीलंका टीम: दनुष्का गुणथिलका, पथुम निस्संका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, नुवान तुषारा और मथीशा पथिराना।

अफ़ग़ानिस्तान टीम: हज़रातुल्लाह जजाई, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, मोहम्मद नाबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान, अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक फारूकी।

Tags: एशिया कप, मौसम रिपोर्ट, श्रीलंका और अफगानिस्तान,