SL vs AFG: एशिया कप के पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान की ये होगी सलामी जोड़ी, कप्तान नबी खेलेंगे बड़ा दांव

By Akash Ranjan On August 26th, 2022
SL vs AFG: एशिया कप के पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान की ये होगी सलामी जोड़ी, कप्तान नबी खेलेंगे बड़ा दांव

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की शुरुआत होने वाली है। सभी टीमें इस वक्त यूएई में हैं और अपनी अपनी तैयारी भी शुरू चुकी हैं। एशिया कप का पहला मैच 27 को खेला जाएगा। पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरे मुकाबले में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। आइए जानें श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में अफगानिस्तान टीम की सलामी जोड़ी क्या हो सकती है।

अफगानिस्तान टीम की सलामी जोड़ी

 

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले मैच में पारी शुरुआत के लिए रहमानुल्ला गुरबाज़ और नजीबुल्लाह ज़दरान को उतार सकती है। इन दोनों की सलामी जोड़ी मौजूदा वक़्त में अफगानिस्तान टीम के लिए अच्छा कॉम्बिनेशन साबित हो रहे है।

बीते आयरलैंड दौरे पर इन दोनों ने अफगानिस्तान टीम को ताबड़तोड़ शुरूआत दिलाई थी। ऐसे में अब अफगानिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) अपनी इस भरोसेमंद ओपनिंग जोड़ी को मैदान कर उतारना चाहेंगे और उम्मीद करेंगे कि जिस तरह पिछले मैच में इस जोड़ी ने काम किया था, वैसे ही इस बार भी टीम को बड़ी शुरुआत दे।

अफगानिस्तान टीम की ताकत

अफगानिस्तान टीम के मजबूती की बात करें तो सबसे पहली बात तो यह है कि यह बहुत तेजी से उभर रही है। इसके कुछ खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुके हैं। नजीबुल्लाह ज़दरान (Najibullah Zadran), हज़रतुल्लाह ज़ज़ई (Hazratullah Zazai), मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) और राशिद खान (Rashid Khan) जैसे खिलाड़ी किसी भी वक्त मैच को पलटने में महारत रखते हैं।

अफगानिस्तान टीम किसी भी दूसरी टीम के सपनों को चकनाचूर करने में अहम किरदार अदा कर सकती है। मौजूदा समय में राशिद खान ने अपनी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी से क्रिकेट जगत में कोहराम मचाया हुआ हैं। उन्होंने बीते आयरलैंड के खिलाफ खेले गए T20I में जबरदस्त खेल दिखाया था।

वहीं मुजीब की मिस्ट्री गेंदों को समझने में आज भी बल्लेबाज़ों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा विकेट के पीछे एशिया कप में अफ़ग़ानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को शामिल किया गया है। जो विकेटकीपर के साथ-साथ एक आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ भी हैं। आईपीएल 2022 की विजेता टीम गुजरात टाइटंस (GT) के दल के दल में भी गुरबाज मौजूद थे।

एशिया कप श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान टीम: नजीबुल्लाह ज़दरान, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान, उस्मान गनी, रहमानुल्ला गुरबाज़, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद, करीम जानत।

Tags: अफगानिस्तान टीम, एशिया कप 2022, श्रीलंका और अफगानिस्तान, सलामी जोड़ी,