सिकंदर रजा ने रच दिया नया इतिहास, तोडा किंग कोहली का यह खास वर्ल्ड रिकॉर्ड! ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले क्रिकेटर

By Akash Ranjan On October 29th, 2022
सिकंदर रजा

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) इनदिनों में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में बवाल काट रहे है। टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार सुपर 12 में एंट्री करने वाली जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को पटखनी देकर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर किया है। जिम्बाब्वे को टी20 विश्व कप में यहां तक पहुंचाने में सिकंदर रजा का अहम योगदान रहा है।

सिकंदर रजा ने पाकिस्तान के खिलाफ गेंद से कमाल दिखाते हुए अपनी टीम को रोमांचक जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस दौरान भारत क पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। क्या है वो रिकॉर्ड आएये जानते है।

सिकंदर रजा ने तोडा विराट कोहली का रिकॉर्ड

सिकंदर रजा ने पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में खेले गए टी20 विश्व कप के 24वें मुकाबले में अपने चार ओवर के कोटे में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्हें शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। रजा मौजूदा विश्व कप में तीसरी बार इस अवॉर्ड से सम्मानित हुए। एक कैलेंडर वर्ष में रजा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सातवीं बार मैन ऑफ द मैच चुने गए।

यह क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सर्वाधिक है। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने वर्ल्ड कप और एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक MOM अवॉर्ड जीतने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। वहीं एक कैलेंडर ईयर की बात करें तो जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा इस साल 7 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत चुके हैं, जबकि विराट कोहली ने 2016 में 6 बार ये अवॉर्ड अपने नाम किया था।

टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड

इसके साथ-साथ सिकंदर रजा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड जीतने में भी सबसे आगे हैं। वो ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप में तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत चुके हैं। वहीं, 2016 टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली को 2 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच की बात करें तो सिकंदर रजा ने शान मसूद, शादाब खान और हैदर अली को आउट कर मैच का पासा पलट कर रख दिया। पाकिस्तान को हराकर जिम्बाब्वे ने एक नया इतिहास रच दिया है। हर तरफ अब जिम्बाब्वे क्रिकेट की बात हो रही है।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, विराट कोहली, सिकंदर रज़ा,