शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव का बल्ला भारतीय पिच पर ही दिखा पाता है कमाल, इनके आंकड़े से टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन

शुभमन गिल: टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर गई हुई. टीम इंडिया के सीनियर खिलाडियों ने तो अपनी फॉर्म में वापसी कर ली है. इस लिस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों का नाम शामिल है. दोनों ने शानदार शतकीय पारियां खेली हैं. इसी के साथ अब फ़िलहाल तो उनको भारत वापस भेज दिया गया है. इसी के साथ अब टीम के युवा खिलाड़ियों पट टी 20 सीरीज की बड़ी जिम्मेदारी है. लेकिन इस जिम्मेदारी में वो कहीं ना कहीं फेल होते हुए नज़र आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं की आंकड़े क्या कहते हैं.
शुभमन गिल की परफॉरमेंस टीम के लिए बन गई बड़ी टेंशन, अब बोर्ड आगे क्या लेगा फैसला
शुभमन गिल टीम इंडिया के शानदार और मजबूत खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं. उन्होंने बेहद ही कम उम्र में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. गिल का आईपीएल में प्रदर्शन देखने के बाद टीम इंडिया का कॉन्फिडेंस बढ़ गया था.
लेकिन जबसे WTC फाइनल तबसे गिल का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है. वो आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे हैं. इसी वजह से अब टीम इंडिया सहित बोर्ड की भी टेंशन बढ़ गई है. गिल टीम के एक अहम खिलाड़ी होने के साथ-साथ ओपनिंग बैट्समैन हैं.
गिल के खेलने में दिख रहा ज़मीन-आसमान का फर्क
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, वेस्टइंडीज में खेल रहे गिल और उससे पहले भारतीय पिचों पर खेल रहे गिल में जमीन-आसमान का फर्क है. वेस्टइंडीज में उन्होंने मुश्किल से एक ही मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है.
IPL 2023 में इतने रन मार दिए थे कि आयोजकों को ऑरेंज कैंप गिफ्ट करना पड़ गया था. लेकिन विदेशी धरती पर शुभमन गिल की परफॉरमेंस अब सवाल खड़ा कर रही है. इसी के साथ अब आगामी एशिया कप में भी उनका नाम है.
ये भी पढ़ें: IND vs WI के बीच हुए मुकाबले में भारत ने लगातार 13वीं सीरीज जीती, गिल और ईशान ने मचा ही तबाही
Tags: शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव,