IND vs WI के बीच हुए मुकाबले में भारत ने लगातार 13वीं सीरीज जीती, गिल और ईशान ने मचा ही तबाही

IND vs WI: टीम इंडिया का वेस्ट इंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू हो चुका है. इस बार ये दौरा बेहद ही खास है. टीम इंडिया के कई सीनियर प्लेयर अपनी फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. जिसमें सबसे पहला नाम रोहित शर्मा का है. इस के अलावा किंग कोहली भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वैसे तो हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया दूसरा ODI हार गई थी. लेकिन टीम इंडिया ने तीसरे अंतिम मैच में मेजबान टीम को 200 रन के बड़े अंतर से हराया.
IND vs WI के मैच में नहीं थम रहा टीम इंडिया के बल्लेबाजों का बल्ला
मिली जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया (IND vs WI) के खिलाड़ी इन दिनों छाए हुए हैं. वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में शुभमन गिल काफी वक़्त से अपनी फॉर्म से बाहर चल रहे थे. WTC फाइनल के बाद से गिल की एतिहासिक पारी देखने के लिए दर्शक तरस गए थे.
लेकिन अब गिल ने वो इंतज़ार खत्म करवा दिया था और शानदार 85 रनों की पारी उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेली. इसी के साथ बता दें की, गिल के सबसे खास दोस्त कहे जाने वाले ईशान किशन ने भी वेस्ट इंडीज के खिलाफ इतिहास रच दिया है.
मुकेश कुमार ने कर दिया वेस्ट इंडीज का बुरा हाल
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने वेस्ट इंडीज को धूल चटा दी है. मुकेश कुमार ने वेस्ट इंडीज के तीन विकेट झटके. अगर टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर की बात की जाए तो उनको इस मैच में आराम दिया गया था.
इसी के साथ वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ, शुभमन गिल (85) और ईशान किशन (77) की शानदार शुरुआत के बाद आखिरी ओवरों में कप्तान हार्दिक पांड्या (नाबाद 70) रन जोड़े. सबकी मेहनत की वजह से टीम इंडिया ये शानदार मैच जीत गई.
ये भी पढ़ें: Venkatesh Prasad का टीम इंडिया पर हार के बाद फूटा गुस्सा, बोले “पैसे और ताकत के बावजूद..”
Tags: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, टीम इंडिया,