शुभमन गिल ने बताया क्रिकेट की दुनिया में क्या है उनका लक्ष्य, वनडे विश्व कप 2023 को लेकर कर दिया खुलासा

By Tanu Chaturvedi On November 21st, 2022
शुभमन गिल

टी20 वर्ल्ड कप (T20 world cup) के बाद अब 2023 में वनडे वर्ल्ड कप होगा। टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नजर वनडे वर्ल्ड कप पर होगी। 9 वर्षों से आईसीसी का कोई टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2013 में अंतिम बार एमएस धोनी की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। आगामी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने लक्ष्य के बारे में बड़ा खुलासा किया है।

हार्दिक की कप्तानी में खेला जाएगा मैच

इस सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया, जबकि दूसरा मुकाबला हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेला जाएगा। इस मैच से पहले युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को मौका दिया गया। शुभमन गिल ने कई मैचों में बीसीसीआई को द्विपक्षीय सीरीज के नए खिलाड़ियों को मौका देकर भविष्य के लिए नई टीम तैयार की है।

शो में बातचीत के दौरान बोले शुभमन गिल

टीवी शो दिल दियां गल्ला शॉ में बातचीत के दौरान कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य है कि मैं वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की जीत में अपना योगदान दे सकूं।’ बीसीसीआई का युवा खिलाड़ियों को मैच में मौका देने का मकसद ही यही है कि द्विपक्षीय सीरीज के जरिए वनडे वर्ल्ड कप के लिए बैकअप के तैयार किया जा सके।

शुभमन गिल ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 12 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 57.6 की शानदार औसत से 579 रन बनाए हैं। टीम इंडिया हो या किसी और टीम का खिलाड़ी हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है कि अपनी नेशनल टीम के लिए खेलते हुए वर्ल्ड कप का हिस्सा बने। वहीं, शुभमन गिल भारत में अगले यानी साल 2023 में  होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों में जुट गए हैं।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, वन डे वर्ल्ड, शुभमन गिल,