IND vs SL: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच इस डेट से शुरु होगी 3-3 मैचों की T20 और ODI सीरीज, शेड्यूल के साथ-साथ जानें कहाँ देखें FREE में LIVE मैच

By Tanu Chaturvedi On December 26th, 2022
टीम इंडिया

टीम इंडिया के खिलाड़ी बांग्लादेश सीरीज के बाद श्रीलंका के साथ सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथ में हो सकती है। श्रीलंका सीरीज कब और कहां होनी है, इस बारे में हम आपको बताएंगे।

भारत की इन जगहों पर होगा मैच

टीम इंडिया को श्रीलंका के साथ जनवरी में सीरीज खेलनी है। इसके लिए टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम भारत दौरे पर आएगी। इस क्रम में मैच 3 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा। दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे में और तीसरा और अंतिम मैच 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा।

इसके बाद वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में तो दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता में होना है। तीसरा और अंतिम वनडे 15 जनवरी को केरल के तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा।

इस चैनल पर होगा टेलीकास्ट

इंडिया के साथ श्रीलंका मैच की हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। इसके अलावा टीवी पर इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा।

ऐसा रहा है श्रीलंका के साथ का रिकॉर्ड

इंडिया का श्रीलंका के साथ सीरीज का रिकॉर्ड काफी शानदार है। अपने घर में हो रहे मैच में टीम इंडिया की जीत हर बार होती है। श्रीलंका का पिछला बेस्ट प्रदर्शन साल 2009 में आया था जहां वह दो मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर पाया था। आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच अब तक 26 मैच खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 17 और श्रीलंका ने 8 मैच जीते हैं।

वहीं बात करें वनडे मैच की तो टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच मैच में टीम इंडिया को ही जीत हासिल हुई है। दोनों देशों के बीच वनडे के 162 मुकाबले खेले गए। इसमें से टीम इंडिया ने 93 और श्रीलंका ने 57 मैच जीते हैं। इस बार सीरीज के मैच में कौन सी देश की टीम जीत का ताज अपने नाम करती है ये देखने लायक होगा।

Tags: टीम इंडिया, बांग्लादेश सीरीज, वनडे मैच, श्रीलंका सीरीज,