IND vs SL: प्लेयर ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर ने बताई अपनी सफलता के पीछे की वजह, बताया टीम मैनेटमेंट ने क्या दिया था लक्ष्य

By Aditya tiwari On March 14th, 2022
श्रेयस अय्यर

पिंक बॉल टेस्ट (PINK BALL TEST) मैच में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने बेहद शानदार अंदाज में श्रीलंका को 238 रनों से हारा दिया. इस जीत में भारतीय टीम के कई खिलाड़ियो का अहम योगदान नजर आता है. लेकिन सबसे ऊपर मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) का योगदान नजर आता है. प्लेयर ऑफ द मैच बने श्रेयस अय्यर ने अपनी सफलता के पीछे की वजह बताई हैं. उन्होंने बताया है कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें क्या लक्ष्य दिया है.

श्रेयस अय्यर ने बताई अपनी सफलता के पीछे की वजह

श्रेयस अय्यर

लगातार श्रेयस अय्यर ने खुद को साबित किया है. टी20 के बाद टेस्ट सीरीज में भी अय्यर की फॉर्म जारी रही. पहली पारी में 93 रन तो दूसरी पारी में 67 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने पोस्ट मैच प्रेजेटेशन में कहा कि-

“ आक्रमण करना मेरा स्वाभाविक खेल नहीं हैं. लेकिन, जब गेंदबाज हावी हो तब आप उनसे एक कदम आगे रहना चाहते हैं. पहली पारी में मैंने शतक के बारे में नहीं सोचा. मैं पहले भी आउट हो सकता था इसलिए मुझे कोई अफसोस नहीं है. हमें लक्ष्य दिया गया था कि एकादश का हर कोई खिलाड़ी, शमी और बुमराह समेत, शतक बनाए. इसलिए मैं दूसरी पारी में ज्यादा से अधिक गेंदें खेलने का प्रयास कर रहा था. भारतीय टेस्ट टीम के लिए खेलना मेरा सपना था. मैं आशा करता हूं कि मैं इस अच्छे प्रदर्शन को जारी रखूं.”

मध्यक्रम के सबसे जिम्मेदार बल्लेबाज बन गए हैं श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर

टी20 सीरीज में श्रीलंका के गेंदबाज श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) को एक बार भी आउट करने में सफल नहीं रहे. जबकि टेस्ट सीरीज की तरफ देखें तो भले ही पहले मैच में अय्यर बड़ी पारी नहीं खेल पाए तो लेकिन उनमें आत्मविश्वास नजर आ रहा था.

जो पिंक बॉल टेस्ट (PINK BALL TEST) मैच के दौरान भी नजर आया. अब अय्यर टेस्ट सीरीज के बाद आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) टीम की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे. उससे पहले उनका बल्ले से शानदार प्रदर्शन उनके आत्मविश्वास को और बढ़ा देगा.

 

Tags: भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर,