IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे कप्तान श्रेयस अय्यर, दिग्गज खिलाड़ी को नहीं मिलेगा मौका

By Aditya tiwari On March 14th, 2022
कोलकाता नाईट राइडर्स

बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारियों को तेज कर दिया है. ये सीजन मुंबई और पुणे में खेला जाना है. इस दौरान पहला मुकाबला 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) के बीच खेला जाएगा. जिसके लिए दोनों ही टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस दौरान नए कप्तान श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेंगे. जिसके कारण दिग्गज खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ेगा.

श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी क्रम में करेंगे बहुत बड़ा बदलाव

KOLKATA KNIGHT RIDERS

सलामी बल्लेबाजी की बात करे तो एक बार फिर से तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर वेंकटेश अय्यर (VENKATESH IYER) का नजर आना तय नजर आ रहा है. जबकि उनके साथी के रूप में अजिंक्य रहाणे (AJINKYA RAHANE) को मौका मिल सकता है. इस जोड़ी के अनुभव मौजूद है, वहीं इसके साथ ही फॉर्म भी अच्छा चल रहा है. जबकि नंबर 3 पर स्पिन ऑलरांउडर नीतीश राणा (NITISH RANA) का खेलना तय नजर आ रहा है.

वहीं नंबर 4 पर खुद कप्तान श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) का खेलना तय है. जो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में सैम बिलिंग्स का खेलना तय नजर आ रहा है. वहीं नंबर पर अय्यर सबसे खतरनाक ऑलरांउडर आन्द्रे रसेल (ANDRE RUSSELL) को भेज सकते हैं. जिससे बल्लेबाजी का उन्हें ज्यादा मौका मिल सके.

गेंदबाजी में नजर आ रही है मजबूती

KKR

नंबर 7 पर कप्तान श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) शानदार तेज गेंदबाज पैट कमिंस (PAT CUMMINS) को मौका दे सकते हैं. जो बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं. वहीं नंबर 8 पर एक और गेंदबाजी ऑलरांउडर सुनील नरेन (SUNIL NARINE) का नजर आना तय नजर आ रहा है.

जिससे ना सिर्फ गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी में भी गहराई नजर आ रही है. स्पिन गेंदबाजी के लिए वरूण चक्रवर्ती (VARUN CHAKRWARTI) की भूमिका बेहद अहम होने वाली है. वहीं 2 तेज गेंदबाजों के रूप में शिवम मावी और उमेश यादव (UMESH YADAV) का नजर आना टीम को बेहद मजबूती प्रदान कर सकता है.

यहाँ पर देखें कोलकाता नाईट राइडर्स की पहले मैच में संभावित प्लेइंग इलेवन कोलकाता नाईट राइडर्स

वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आन्द्रें रसेल, पैट कमिंस, सुनील नरेन, शिवम मावी, वरूण चक्रवर्ती, उमेश यादव.

Tags: आईपीएल 2022, कोलकाता नाईट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंंग्स, श्रेयस अय्यर,