राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की इस खिलाड़ी ने बढ़ा दी परेशानी, विश्व कप 2023 से पहले फॉर्म से हुआ बाहर

By Adeeba Siddiqui On January 16th, 2023
श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. इस सीरीज का बीते दिन यानी 15 जनवरी को अंत हुआ. सीरीज को भारतीय टीम में पूर्ण बहुमत से अपने नाम किया. तीसरे मैच में भारत और श्रीलंका के बीच की टक्कर इतनी रोमांचक रही और भारत को काफी बड़े अंत से जीत हासिल हुई. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 390 रनों की पारी खेली.

इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी श्रीलंका की टीम 22 ओवर में ही ऑल आउट हो गई. श्रीलंका के खिलाफ खेली गई भारत की इस सीरीज में भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और स्पिनर कुलदीप यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सबको आकर्षित किया है. लेकिन इन सब के बीच सीरीज में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का फॉर्म कुछ खास नहीं रहा और ये भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत नहीं है और उन्हें इसमें सोच विचार करने की जरूरत है.

श्रेयस अय्यर का फॉर्म

भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने भलेही जीत अपने नाम कर ली. लेकिन जीत अपने नाम करने के बाद भी भारतीय टीम के लिए एक खिलाड़ी का प्रदर्शन चिंता का विषय बना हुआ है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं. श्रेयस अय्यर का मौजूदा फॉर्म फिलहाल कुछ खास नहीं चल रहा है. श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में जहां कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें टीम में जगह देते हुए सूर्यकुमार यादव को किनारे किए उस लिहाज से ये निर्णय उनके लिए नुकसान दायक रहा होगा.

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैच खेले गए और तीनों में मिला कर श्रेयस अय्यर महज 94 रन जड़े सके.सीरीज के पहले मैच में श्रेयस अय्यर के बल्ले से 24 गेंदों का सामना करते हुए 28 रनों की पारी निकली. दूसरे मैच में श्रेयस अय्यर ने 28 रनों की पारी खेली और वहीं बात तीसरे मैच की की जाए तो इसमें उन्होंने 38 रनों की पारी खेली.

पिछले साल के हीरो थे अय्यर

भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए भले ही ये साल कुछ खास न जा रहा हो लेकिन उनके लिए साल 2022 काफी अच्छा रहा था. उनके द्वारा इस साल बेहतरीन प्रदर्शन देखने मिला था. साल 2022 में श्रेयस ने वनडे फॉर्मेट में 17 मैच खेले थे जिसमें उनके द्वारा 724 रन जड़े गए थे. इसी के साथ साल 2022 में भारतीय टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ही बने थे.

श्रेयस अय्यर ने पिछले साल न केवल वनडे फॉर्मेट में अपना दमखम दिखाया था, बल्की उन्होंने है एक फॉर्मेट में अपना जलवा बिखेरा था. वहीं अब साल 2023 में श्रेयस से उसी प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है जैसा उन्होंने पिछले साल किया था ताकि इस बात का भारतीय टीम को आगामी वनडे वर्ल्ड कप में हो सके. फिलहाल भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार के लिए सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर के बीच अभी डिसीजन लिया जा रहा है.

Tags: श्रेयस अय्यर,