Shoaib Akhtar ने Mohammad Hasnain के समर्थन में किया ट्वीट, स्टोइनिस को लगाई लताड़ कहा, तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई!

By Satyodaya On August 18th, 2022
Shoaib Akhtar ने Mohammad Hasnain के समर्थन में किया ट्वीट, स्टोइनिस को लगाई लताड़ कहा, तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई!

दरअसल इन दिनों द हंड्रेड टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसमें पाकिस्तान के बेहतरीन खिलाड़ी मोहम्मद हसनैन के बॉलिंग एक्शन पर काफी बवाल मचा हुआ है। दरअसल पाकिस्तान के बेहतरीन खिलाड़ी मोहम्मद हसनैन की बॉलिंग एक्शन पर मार्कस स्टोइनिस ने नकल उतारी है। जिसके बाद पाकिस्तानी फैंस आस्ट्रेलियाई आलराउंडर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें जमकर लताड़ लगा रहे हैं।

इसी बीच इनकी इस हरकत पर नाराज पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने भी जमकर आलोचना की है शोएब अख्तर ने भी स्टोइनिस की इस हरकत पर काफी नाराजगी जताई है। शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अख्तर ने लगाई स्टोइनिस को जमकर लताड़

दरअसल आपको बता दें मार्कस स्टोइनिस ने द हंड्रेड टूर्नामेंट के एक मैच में आउट होने पर पाकिस्तान के मोहम्मद हसनैन के बॉलिंग एक्शन की नकल उतारी थी। जिसके बाद मोहम्मद हसनैन का बॉलिंग एक्शन आईसीसी द्वारा जांच के घेरे में रहा और उन्हें क्लीयरेंस मिल गया है। लेकिन इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर की जमकर आलोचना की जा रही है।

इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने ट्विटर पर ट्वीट किया है और लिखा है ,”द हंड्रेड 2022 के दौरान मोहम्मद हसनैन के गेंदबाजी एक्शन के संबंध में मार्कस स्टोइनिस द्वारा शर्मनाक हरकत है।”उनका कहना है कि स्टोइनिस ने जो किया है वह बहुत ही शर्मनाक है। उन्हें ऐसा करना नहीं चाहिए था। आगे भी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने बहुत कुछ लिखा है।

ऐसा करने की हिम्मत कैसे हुई?

पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हसनैन के समर्थन में उतरे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने ट्विटर पर लिखा है कि,” आपकी ऐसी चीज करने की हिम्मत कैसे हुई? इन चीजों के बारे में आईसीसी तो हमेशा चुप रहता है लेकिन किसी भी खिलाड़ी को ऐसी चीजें करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। बिल्कुल भी ऐसा नहीं करना चाहिए।”वही आपको बता दें मोहम्मद हसनैन ने भी अख्तर का बहुत बड़ा धन्यवाद किया है उन्होंने लिखा है,” मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद शोएब भाई”।

इसे भी पढ़ें-Cricket जगत के इन 5 खिलाड़ियों ने अपने ही देश के क्रिकेट बोर्ड पर लगाए आरोप, 2 इंडियन क्रिकेटर भी शामिल

Tags: द हंड्रेड टूर्नामेंट, मोहम्मद हसनैन, शोएब अख्तर,