शोएब अख्तर को नहीं पच रही पाकिस्तानी की जिम्बाब्वे से मिली हार, भारतीय टीम पर निकालने लगे अपने गुस्सा

By Tanu Chaturvedi On October 28th, 2022
शोएब अख्तर

पाकिस्तान और जिम्बाव्बे के बीच 27 अक्टूबर को मैच हुआ था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाव्बे 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए हैं। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 129 रन बना सके और 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, इस मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने मिली हार के बाद अपने गुस्से का इजहार किया है। साथ ही उन्होंने टीम इंडिया की हार की भविष्यवाणी कर डाली।

शोएब अख्तर कर रहे हैं भविष्यवाणी

उन्होंने इस हार के बाद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अगर जिम्बाब्वे है तो खुद ही हो जाएगा सब कुछ? खुद नहीं होता है, करना पड़ता है। आप जिम्बाब्वे से हारे हैं। आपको ये समझ नहीं आ रहा है कि आपकी क्रिकेट नीचे जा रही है। सिलेक्टर से लेकर पीसीबी (PCB) चेयरमैन तक ….किसी को अभी अक्ल ही नहीं है किसको चुनना है और किसको नहीं। खिलाने आपको चार बॉलर्स हैं और खिलाफ आप तीन बॉलर रहे हैं।”

ट्वीट किए वीडियो में शोएब अख्तर ने कहा कि मैं इस हार से सुपर डिसअपोइंटेड हूं। अब टीम के लिए क्वालीफाइ कर पाना भी बड़ा मुश्किल है। टीम को और मेहनत करने की जरूरत है।

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बातचीत के दौरान कहा, “हमें मीडिया को जवाब देना पड़ता है। हमें इंडिया को जवाब देना पड़ता है। अब हम क्या जवाब देंगे। यह बेहद शर्मनाक है। अब टीम के लिए कुछ बचा नहीं है। आपने जीता जिताया मैच इंडिया के हाथ में दे दिया। मैंने पहले ही कहा था कि पाकिस्तान इस सप्ताह वापस आ जाएगी और इंडिया भी सेमीफाइनल खेलकर वापिस आ जाएगी।”

इससे पहले भारत पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान की हार हुई थी। इसके बाद अगले राउंड के लिए पाकिस्तान की एंट्री थोड़ी मुश्किल हो गई है। इसी पर गुस्सा शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं शेयर की हैं।

Tags: जिम्बाब्वे, टीम पाकिस्तान, पाकिस्तान, शोएब अख्तर,