पाकिस्तान की हार के बाद फिर शुरू हुआ शोएब अख्तर का रोना, अगले साल भारत में वर्ल्ड कप उठाने की भी कह डाली बात

By Twinkle Chaturvedi On November 14th, 2022
शोएब अख्तर

शोएब अख्तरः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 का विजेता हमें मिल चुका हैं इंग्लैंड (ENGLAND) ने पाकिस्तान (PAKISTAN) को आज 13 नवंबर को हुए फाइनल मैच में 5 विकेट से शिकस्त देकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई हैं। सेमीफाइनल और फाइनल मैचों में जिस तरह का इंटेट इंग्लैंड ने दिखाया हैं वह काबिलेतारीफ हैं। इस हार के बाद पाकिस्तान को साल का दूसरा बड़ा झटका लगा हैं क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम ने एशिया कप 2022 का फाइनल भी हारा था।

इस हार के बाद सोशल मीडिया में फैंस पाकिस्तान की आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं। जाहिर सी बात हैं इस हार का दुख सबको हुआ होगा। अब पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर (SHOAIB AKHTAR) इस हार को लेकर अपनी बात रखते हुए नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं शोएब अख्तर का क्या कहना हैं-

यह भी पढ़े- इंग्लैंड को जीत की बधाई देने के जश्न में डूबी भारतीय टीम, विराट से लेकर सचिन तेंदुलकर ने लगाया बधाईयों का तांता

पाकिस्तान अच्छा खेल के फाइनल में पहुंचा हैं- शोएब अख्तर

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में पाकिस्तान आज पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी के चलते टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना पाई। इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान अंत तक टीम लड़ती हुई नजर आयी लेकिन लक्ष्य उतना बड़ा नहीं था जिसके चलते टीम 5 विकटों से हार गई। इस हार के बाद शोएब अख्तर टीम का हौसला बढ़ाते हुए नजर आए। शोएभ अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाऊंट में एक वीडियो शेयर करते हुए कहा हैं-

“पाकिस्तान वर्ल्ड कप हार गया है लेकिन पाकिस्तान टीम आपने बहुत अच्छा काम किया है, वेल डन पाकिस्तान बॉलिंग आपने पूरे विश्व कप में अच्छी गेंदबाजी की हैं और पाकिस्तान को फाइनल मेें पहुंचाया। लक भी था लेकिन पाकिस्तान अच्छा खेलकर फाइनल में पहुंचा कोई बात नहीं टर्निंग पॉइंट शाहीन शाह अफरीदी का अनफिट होना लेकिन कोई बात नहीं।”

अगले साल भारत में उठाएंगे कप- शोएब अख्तर

टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के इतने नजदीक आकर हार जाना खिला़ड़ियों के लिए एक अलग एहसाल और बहुत खराब एहसास होता हैं। खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी टूट जाता हैं। सोएब अख्तर ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपना सर नहीं झुकाने की बात कही हैं। शोएब अख्तर ने साथ ही में अगले साल भारत में वर्ल्ड कप जीतने की बात भी कही हैं।  उन्होने आगे बात करते हुए कहा-

“हमें यहां से सर नहीं गिराने कोई बात नहीं जैसे की बेन स्टोक्स ने 2016 के फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 छक्के खाकर विश्व कप हरवा दिया था। आज वह 2022 में टीम के हीरो रहे  उसे रिडेम्पशन मिल गई और उसने वर्ल्ड कप जीतवा दिया। कोई बात नहीं पाकिस्तान मैं आपके साथ खड़ा हूं। कोई बात नहीं रिलेक्स इंडिया में वर्ल्ड कप उठाएंगे।”

यह भी पढ़े- PAK vs ENG: शाहीन की चोट ने हमे;- टी20 वर्ल्ड कप फाइनल हारने के बाद बाबर आजम ने शाहीन अफरीदी की चोट को लेकर दिया बड़ा बयान

Tags: टी20 वर्ल्ड कप 2022, पाकिस्तान, पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, शोएब अख्तर,