IND vs PAK: हार के बाद बौखलाते हुए दिग्गज शोएब अख्तर ने अंपायर और भारतीय टीम को कहा बेईमान, पार कर दी सभी हदें

By Tanu Chaturvedi On October 24th, 2022
IND vs PAK: हार के बाद बौखलाते हुए दिग्गज शोएब अख्तर ने अंपायर और भारतीय टीम को कहा बेईमान, पार कर दी सभी हदें

शोएब अख्तर: टी20 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में हुए मैच में पाकिस्तान की हार हो गई। भारत की इस जीत को पाकिस्तान बेइमानी कह रहा है। इसके कारण लास्ट ओवर में कप्तान बाबर आजम अंपायर से भिड़ गए थे। भारत की इस जीत से पकिस्तानियों ने भारत पर बेइमानी का आरोप भी लगा दिया है, जिसमें पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का भी नाम शामिल हो गया है।

पाकिस्तान के द्वारा निर्धारित 160 रनों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए टीम इंडिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी। इस ओवर की पहली 3 गेंदों पर सिर्फ 3 रन आए, चौथी गेंद पर विराट स्ट्राइक पर आए लेकिन बॉल को स्पिनर नवाज ने कमर से ऊपर फेंका, हालांकि इस गेंद में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 6 रन बटोरे लेकिन इस बीच  लेग अंपायर ने तुरंत नो बॉल का इशारा कर दिया।

इसके बाद पाक टीम के कप्तान बाबर आजम दौड़े हुए अंपायर के पास गए। लगभग 15 से 20 सेकंड तक बाबर अंपायर से बहस करते रहे। जिसके बाद उन्हें दोबारा अपनी जगह पर जाना पड़ा और अंपायरों ने अपना निर्णय नहीं बदला।

शोएब अख्तर ने किया ट्वीट

आपको बता दें कि भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान में पूरी तरह से हलचल मची हुई है। वहां क्रिकेट विशेषज्ञ लास्ट ओवर में हुई घटना का विवाद बना रहे हैं। उनका मानना है कि अंपायर का फैसला (नोबॉल बतानाः गलत था, सोशल मीडिया पर इस समय #Cheating और #NO_BALL ट्रेंड भी हो रहा है। इसी बीच पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से विराट कोहली की तस्वीर लगाकर कैप्शन में अंपायरों को उस निर्णय के लिए ताना मारा है।

यहां देखें ट्वीट

वहीं भारत पाकिस्तान के बीच हुए मैच में भारत की जीत का डंका सभी तरफ मन रहा है। पाकिस्तान ने मैच के आखिरी दो ओवरों में फिल्डिंग टाइट रखी थी लेकिन नोबॉल पर सिक्सर लगाने से भारत को जीत हासिल होने में मदद मिली।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, पाकिस्तान बनाम भारत, विराट कोहली, शोएब अख्तर,