भारतीय टीम के लिए खेल चुके इन 3 खिलाड़ियो को इस IPL में अब तक नहीं मिला मौका, कप्तानों ने किया लगातार इंग्रोर

By Deepansha kasaudhan On May 25th, 2023
IPL

इन दिनों आईपीएल (IPL) यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League) चल रहा है। जिसका 16वां सीजन खेला जा रहा है। इस लीग के अब तक कई सारे मुकाबले हो चुके हैं। बता दें कि, आईपीएल (IPL 2023)की हर टीम ने आधे से ज्यादा मुकाबले खेल चुकी है। अब प्लेऑफ का समीकरण भी साफ होता दिखाई दे रहा है। आईपीएल (IPL 2023) टीम के हर खिलाड़ी अपनी टीम को जिताने के लिए इन दिनों मशक्कत कर रहे हैं। लेकिन आज हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं, जो भारत के लिए खेल चुके हैं, लेकिन इस सीजन में अभी तक उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है।

IPL 2023: Sara Ali Khan ने Shubman Gill को लेकर बोल दी ऐसी बात, सुनकर टूटा क्रिकेटर के फैंस का दिल

शिवम मावी
शिवम मावी अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्हें गुजरात की टीम ने आईपीएल के ऑक्शन के दौरान 6 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन अभी तक शिवम मावी को गुजरात की टीम ने एक भी मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल केकेआर की टीम का हिस्सा शिवम मावी रह चुके हैं।

संदीप वॉरियर
संदीप वॉरियर को भी अभी तक एक बार भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला है। संदीप वॉरियर को मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल किया गया था, जहां पर लगातार मुंबई की टीम अपनी गेंदबाजी की कमजोर कड़ी की वजह से पिछड़ रही है, हालांकि इसके बावजूद भी कप्तान रोहित शर्मा ने संदीप वरियर को एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं दिया है। आपको बता दें कि संदीप वरियर साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।

केएस भरत
केएस भरत को भी अभी तक एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है। बता दें कि इस बार केएस भरत को गुजरात की टीम में शामिल किया गया था। पिछले साल की तरह इस साल भी उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला।

Tags: आईपीएल 2023, केएस भरत, शिवम मावी, संदीप वॉरियर,