NZ vs IND: “हम संजू को खिलाना चाहते थे लेकिन…” मैच रद्द होने के बाद शिखर धवन ने बताया क्यों संजू सैमसन को किया टीम से बाहर

By Adeeba Siddiqui On November 27th, 2022
शिखर धवन

शिखर धवन: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का आगाज 25 नवंबर से हुआ है. पहला मुकाबला न्यूजीलैंड ने अपने पलड़े में किया था. आज इस सीरीज का दूसरा मुकाबला था जो की बारिश के करण रद्द हो गया. भारतीय टीम ने आज प्लेइंग इलेवन में गेंदबाजों को लेकर अपनी गलती को सुधारते हुए छठे गेंदबाज का विकल्प रखा था. मगर बारिश ने मैच पूरा नहीं होने दिया और भारत की पूरी भी नहीं हो सकी और मैच रद्द करना पड़ा. भारत ने आज 12.5 ओवर में 89 रन बनाए थे और इस दौरान 1 विकेट गवाया था. मैच के बाद कप्तान शिखर धवन ने अपना बड़ा बयान दिया.

शिखर धवन का बड़ा बयान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज के दूसरे मैच में आज बारिश ने अपनी खलल डाली जिसके कारण मैच रद्द करना पड़ा. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 12.5 ओवर खेले थे मगर तब तक बारिश की दस्तक के कारण मैच रद्द हुआ. मैच रद्द होने के बाद मैच प्रेजेंटेशन में शिखर धवन ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा,

“ चीजें हमारे बस में नहीं थी. हम बस इंतजार कर सकते थे जो हम किया था, लेकिन नतीजा कुछ न हुआ. अब तीसरे मैच का इंतजार है. आज की पिच देख कर मुझे थोड़ी हैरानी हुई थी क्योंकि हमें ऐसा लगा था की पिछले मैच की तरह इस मैच में भी बाल सीम करेगी मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ. आज के मैच में हमने छटा गेंदबाज टीम में शामिल किया था जिसके लिए संजू सैमसन की जगह दीपक हुडा को जगह दी गई थी और चहर को शामिल करना इसलिए जरूरी था क्योंकि वो बॉल को स्विंग बेहतरीन तरीके से करते हैं.

हमारी टीम अपनी भी बेहद मजबूत है जबकि टीम के कुछ दिग्गज अभी आराम पर हैं. वहीं युवाओं से भरी टीम की कमान संभालना मेरे लिए बेहद दिलचस्प था. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और गेंदबाज उमरान मलिक के शनदार प्रदर्शन को देख कर बेहद अच्छा लगा. हम अगले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं जिसके लिए हम टीम की खामियों को सुधारना चाहते हैं. हमारी कोशिश जीत की ओर रहेगी.”

मैच में शिखर धवन का प्रदर्शन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए आज के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस में बाज़ी मारते हुए पहले बल्लेबाजी के लिए भारत को आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 12.5 ओवर खेले थे की तब तक बारिश हो गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पारी की शुरुआत शिखर धवन और शुभमन गिल ने की. शिखर धवन ने आज वैसे तो कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. उन्होंने आज 10 गेंदों का सामना करते हुए महज 3 रन जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 30.00 का रहा.

Tags: शिखर धवन,