भारतीय टीम के इन 3 खिलाड़ियो को टी20 फॉर्मेट में नहीं मिला मौका लेकिन वनडे में किया प्रदर्शन, कर दिया खुद को साबित

By Adeeba Siddiqui On November 27th, 2022
भारतीय टीम

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का अंत आज हुआ और भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली. सीरीज का पहला मुकाबला रद्द हुआ वहीं दूसरे में भारतीय टीम ने जीत हासिल की और तीसरा टाई हो गया, जिसके बाद 1 अंक की बढ़त के साथ भारतीय टीम ने सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया.

टीम के कई खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने घातक प्रदर्शन किया और टीम के लिए किफायती साबित हुए वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें स्क्वाड का हिस्सा तो बनाया गया मगर प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई. मगर अब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में इन खिलाड़ियों को जरूर मौका दिया जाएगा. चलिए जानते हैं ऐसे खिलाड़ियों के बारे में.

भारतीय टीम के 3 खिलाड़ी जिन्हें टी20 में नहीं बल्कि वनडे में मिला मौका

इस सूची में सबसे पहला नाम भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का है. शुभमन उन बल्लेबाजों में से एक हैं जो भारत के लिए अच्छी पारी की शुरुआत कर सकते हैं और टीम के लिए बेहद किफायती सलामी बल्लेबाज के रूप में उभर सकते हैं. गिल फिलहाल अपने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं.

उन्हें इस टी20 सीरीज की स्क्वाड में शामिल किया गया था मगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में केवल एक मैच में मौका दिया गया. वहीं सीरीज के पहले मुकाबले में जब मौका मिला भी तो ये मैच रद्द हो गया था. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसे लेकर कयास हैं की शुभमन गिल को इस सीरीज में जरूर मौका दिया जाएगा.

इस सूची में दूसरा नाम भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक का है. उमरान भारत के युवा तेज गेंदबाज हैं जिनकी गेंदबाजी के आगे अच्छे अच्छे बल्लेबाजों के छक्के छूट जाते हैं. उमरान अपने घातक प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित करते हैं.

इस टी20 सीरीज में उन्हें स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था मगर प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह केवल एक मैच में दी गई थी, और ये मुकाबला बारिश के कारण बिना टॉस के ही रद्द हो गया था. भारत को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसे लेकर कयास हैं की उमरान को इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में हिस्सा दिया जाएगा.

इस सूची में तीसरा नाम है भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का. संजू उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो भारतीय टीम के लिए अब तक हार मौके पर किफायती साबित हुए हैं. उन्होंने हमेशा अपने घातक प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भारतीय स्क्वाड में इन खिलाड़ियों को शामिल किया गया था मगर इन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. वहीं अब भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है जिसे लेकर कयास हैं की इस सीरीज में संजू को भारतीय टीम में जरूर शामिल किया जाएगा.

Tags: उमरान मलिक, शुभमन गिल, संजू सैमसन,