शिखर धवन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ बना दिया बहुत बड़ा रिकॉर्ड, रोहित और विराट के क्लब में हुए शामिल

By Adeeba Siddiqui On November 25th, 2022
Shikhar dhawan (शिखर धवन)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसका आरंभ आज यानी 25 नवंबर से होने वाला है. टीम की कमान भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन के हाथों में है. न्यूजीलैंड ने टॉस में बाज़ी मारते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने इस मुकाबले में धाकड़ प्रदर्शन किया. ओपनर करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी. उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के दम पर लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 12 हजार रन पूरे कर लिए.

शिखर धवन ने पार किया 12 हजार रनों का आकड़ा

भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे भारतीय धाकड़ ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन अपने अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं. आज यानी 25 निगम को इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने पारी की शुरुआत अच्छी की और अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के दम पर लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 12 हजार रनों के आकड़े को पूरा कर लिया.

उन्होंने आज के इस मुकाबले में 77 गेंदों का सामना करते हुए 72 रनों की शानदार अर्दशतकीय पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 13 चौके देखने को मिले. वहीं ये अर्धशतक शिखर धवन के करियर का 39वां अर्धशतक था.

इन दोनो सलामी बल्लेबाजों ने टीम को दी अच्छी शुरुवात

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से यानी 25 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हुआ है. आज इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया . टॉस में बाज़ी मारते हुए न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की पारी का आगाज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल ने बड़े ही शानदार अंदाज में किया.

दोनो सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी साझेदारी निभाई और शतक तक एक दूसरे का हाथ नहीं छोड़ा. दोनो ने मिल कर 139 गेंदों का सामना करते हुए 124 रनों की साझेदारी निभाई. शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा और इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 3 छक्का देखने को मिला. वहीं शिखर धवन ने 77 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

Tags: शिखर धवन,