भारतीय टीम के चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट इस ऑलरांउडर खिलाड़ी के साथ कर रहा नाईंसाफी, मैच विनर को नहीं दे रहे हैं मौका

By Sameeksha dixit On August 13th, 2022
शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी को टीम से बाहर कर चयनकर्ता कर रहे हैं नाईंसाफी

भारतीय क्रिकेट फैंस एशिया कप (Asia Cup) पर नजरें जमाए बैठे हैं, जहां फैंस को उन्हें लंबे समय बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) की बल्लेबाजी एक साथ लुफ्त उठाने को मिलेगा. एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) से होना है. भारतीय टीम की तरफ से बड़े टूर्नामेंट्स में खेलने का सपना हर खिलाड़ी का होता है.

भारत का एक स्टार ऑलराउंडर एशिया कप (Asia Cup) में खेलने का बड़ा दावेदार था, लेकिन सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को टीम से बाहर रख दिया, हाँ हम बात कर रहे हैं शार्दुल ठाकुर की, उनको भारतीयों टीम से फिलहाल बहार रखा गया हैं.

इस प्लेयर को नहीं मिली जगह

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को टीम इंडिया से बहार रखा है. शार्दुल ठाकुर एशिया कप में जगह बनाने के प्रबल दावेदार थे, लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें बुरी तरह से नजरअंदाज किया है. शार्दुल ठाकुर घातक गेंदबाजी और आक्रमक बल्लेबाजी में माहिर खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने छोटे से करियर में सभी का दिल जीत लिया है. मैदान पर शार्दुल ठाकुर का जोश देखते ही बनती है. ज़ब भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग करते हैं तो मानो इन तीनो ही फिल्ड में उनको महारथ, हासिल हो.

वेस्टइंडीज दौरे पर मिला था मौका

आपको बया दें, शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीयों टीम की वनडे टीम में शामिल किया गया था. जहां उन्हें पहले दो मैच खेलने का मौका भी मिला था, लेकिन इसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया गया. शार्दुल ठाकुर को सेलेक्टर ज्यादातर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर ही चुनते हैं. उन्हें टीम में इतने मौके नहीं दिए जाते हैं. जबकि टीम में खराब फॉर्म से जूझ रहे आवेश खान को ज्यादा मौके दिए जा रहे हैं.

एशिया कप खेलने के सपने पर पानी फिर गया

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को इंग्लैंड टूर पर भी टीम इंडिया में शामिल किया गया था. अब अचानक से उन्हें एशिया कप से बाहर कर दिया गया, जिससे सेलेक्टर्स के फ़ैसले पर सवालों उठाए जा रहे हैं. ठाकुर ज्यादातर निचले स्थान पर आकर जबरदस्त बैटिंग करने में माहिर प्लेयर हैं. वहीं जब भी कप्तान को विकेट की ज़रूरत होती है. तो शार्दुल ही उम्मीद की किरन, बन कर सामने आते हैं. शार्दुल ठाकुर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आक्रमक गेंदबाजी कर सभी का दिल जीत लिया था.

read more: Rohit Sharma की कप्तानी में इन 5 खिलाड़ियों को नहीं मिल पाया मौका, टीम इंडिया में खेलने के लिए देख रहे हैं अभी तक रास्ता

Tags: टीम इंडिया, शार्दुल ठाकुर,