शेन वॉटसन ने बताया टेस्ट क्रिकेट के 5 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों का नाम, विराट कोहली को इस नंबर पर रखा

By Aditya tiwari On April 17th, 2022
शेन वॉटसन ने बताया टेस्ट क्रिकेट के 5 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों का नाम

शेन वॉटसन (Shane Watson) अपने समय के दिग्गज क्रिकेटर माने जाते हैं. इनकी पहचान एक आलराउंडर के तौर पर की जाती है. वॉटसन एक बार फिर चर्चा में हैं. इस आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने बेस्ट फाइव टेस्ट क्रिकेटरों की एक लिस्ट बनाई है. इस लिस्ट में इन्होंने मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ पाँच टेस्ट बल्लेबाजों का चयन किया है. आइए जानते हैं इस लिस्ट में सबसे ऊपर किस बल्लेबाज का नाम है …..

शेन वॉटसन ने विराट कोहली को चुना सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

विराट कोहली

आस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर ने टेस्ट के बेस्ट फाइव में आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, भारत के विराट कोहली, पाकिस्तान के बाबर आजम, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और इंग्लैंड के जो रूट को शामिल किया है.

खास बात यह है कि इस लिस्ट में शेन वॉटसन ने भारत के विराट कोहली (Virat Kohli) को सबसे ऊपर एक नंबर पर रखा है. विराट कोहली को उन्होंने सबसे ऊपर क्यों रखा, इस बारे में बोलते हुए वॉटसन ने कहा कि कोहली के पास अपने दम पर मैच को पलटने की क्षमता है. इनकी बल्लेबाजी का अप्रोच भी काफी यूनीक है. कोहली ने 171 टेस्ट पारियों में अब तक टेस्ट में 27 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं.

शेन वॉटसन ने दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवे नंबर पर इनको रखा, बताई वजह

शेन वॉटसन ने बेस्ट फाइव में कोहली के दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बल्लेबाज आजम खान (Babar Azam) को रखा है. बाबर ने 71 टेस्ट पारियों में 6 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को रखा है. स्मिथ ने 151 टेस्ट पारियों में 27 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं. स्मिथ के बारे में बोलते हुए वॉटसन ने कहा कि उनके अंदर किसी भी तरह की पिच पर रन बनाने की क्षमता है.

बेस्ट फाइव की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (Kane Williamson) को रखा है. विलियमसन ने 150 टेस्ट पारियों में 24 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं.  विलियमसन के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि वो अपनी कोहनी की दर्द से परेशान रहते हैं वर्ना बेहतर प्रदर्शन कर पाते. इस लिस्ट में सबसे नीचे और पांचवे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट (Joe Root) को रखा है. जो रूट ने 216 टेस्ट पारियों में 25 शतक और 53 अर्धशतक लगाए हैं. जो रूट के बारे में बोलते हुए शेन वॉटसन ने कहा कि शुरुआत में जिस तरह से रूट बड़े स्कोर बनाया करते थे उनमें अब वैसी बात नहीं रही.

Tags: आईपीएल 2022, जो रूट, बाबर आजम, विराट कोहली,