IND vs PAK: महामुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम को लगा बड़ा झटका, फॉर्म में चल रहा खिलाड़ी पंहुचा हॉस्पिटल

By Tanu Chaturvedi On October 22nd, 2022
मोहम्मद आमिर

टी20 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान से पहले शान मसूद के साथ प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया और वे घायल हो गए। भारत पाकिस्तान मैच 23 अक्टूबर को होना है। इससे पहले ये खबर दर्शकों के मन को परेशान कर सकती है। पाकिस्तानी फैंस अब शान मसूद के ठीक होने की दुआ लगातार करते हुए नजर आ रहे हैं।

क्या और कैसे हुआ

शान मसूद मेलबर्न में प्रैक्टिस सेशन के दौरान घायल हो गए। प्रैक्टिस सेशन के दौरान बॉल सीधे मसूद के सिर पर जाकर लग गई जिसके बाद वह मैदान पर ही लेट गए। चोट के भयंकर दर्द से वह कराहते रहे। 5 से 7 मिनट तक मैदान  में ही लेटे रहने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। ऐसा माना जा सकता है कि उनका 23 अक्टूबर को मैच में खेलना लगभग नामुमकिन है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए ये अच्छी खबर नहीं है।

शान मसूद पाकिस्तान के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं और उन्होंने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। मसूद ने अब तक 12 टी20 मैचों में 24 से ज्यादा की औसत से 125 रन बनाए हैं। ऐसे में इतने अहम खिलाड़ी के टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाने के कारण टीम के अन्य खिलाड़ी परेशान हो सकते हैं।

भारत पाकिस्तान का मैच 23 को

टी20 वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया में चल रहा है। इस टूर्नामेंट में 23 अक्टूबर को भारत पाकिस्तान मैदान में आमने सामने उतरेंगे। इस मैच को देखने के लिए सभी बेताब हैं। भारत–पाक मैच हमेशा ही चर्चा में रहता है। बता दें कि यह मैच मेलबर्न में भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जायेगा। इस कौन सी टीम बाजी मारेगी ये देखना काफी रोमांचक होगा। ज्यादातर विश्वकप में पाकिस्तान ने भारत को सिर्फ एक बार हराया है. बाकि के जितने भी मैच हुए है उसमें भारत ने ही बाजी मारी है।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, भारत बनाम पाकिस्तान, शान मसूद,