टी20 वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद शमी ने शुरू कर दी अपनी तैयारी, नेट्स में जमकर बहा रहे हैं पसीना

By Twinkle Chaturvedi On October 17th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद शमी ने शुरू कर दी अपनी तैयारी, नेट्स में जमकर बहा रहे हैं पसीना

मोहम्मद शमीः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) 23 अक्टूबर से अपने टूर्नामेंट की शुरूआत करती हुई नजर आएगी। भारत अपने ओपनिंग मैच में पाकिस्तान (PAKISTAN) से भिड़ने से पहले दो अहम वॉर्मअप मैच खेलते हुए नजर आएगी। 17 अक्टूबर को भारत आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के साथ वॉर्मअप मैच गाबा में खेलते हुए नजर आएगी। जिसके लिए भारतीय टीम ने अभ्यास करना शुरू कर दिया हैं।

मोहम्मद शमी (MOH. SHAMI) जो जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) के रिप्लेसमेंट बनकर आस्ट्रेलिया पहुंचे हैं। शमी भी टीम इंडिया के साथ अभ्यास सेशन का हिस्सा बनते हुए नजर आए हैं।

मोहम्मद शमी ने नेट्स में शुरू कर दी हैं गेंदबाजी

मोहम्मद शमी (MOH. SHAMI) जो पिछले टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन इसके बाद वह भारतीय टी20 टीम से बाहर ही हो गए उन्हें मैनजमेंट ने एक भी टी20 में खेलने का मौका नहीं दिया। टी20 वर्ल्ड कप 2022 से ठीक पहले मोहम्मद शमी को जगह मिली थी लेकिन वह वर्ल्ड कप की टीम में रिजर्व खिलाड़ी की थी।

इसी के साथ शमी ने आस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में जगह बनाई थी लेकिन कोरोना के चलते वह बाहर हो गए थे। शमी पर बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह की जगह भरोसा दिखाया हैं। मोहम्मद शमी आस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद आज नेट्स में अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। शमी डेथ और पावरप्ले गेंदबाजी में माहिर हैं। उम्मीद रहेगी वह भारत का हिस्सा बनकर टीम को जीत दिलवा सकें।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्मअप मैच का हिस्सा बन सकते हैं शमी

शमी ने काफी समय से टी20 क्रिकेट नहीं खेला हैं, टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले होने वाले वॉर्मअप मैच मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों के लिए कारगार साबित हो सकते हैं। 17 अक्टूबर को मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा बनने के लिए ऐविलेबल रह सकते हैं। वर्ल्ड कप से पहले शमी अपने रिद्दम को तलाश करने का अच्छा प्रयास करते हुए नजर आ सकते हैं।

हाल में हुए एशिया कप में भारत की गेंदबाजी कमजोर थी और ऐसाा मंजर हमने हाल में हुई सीरीजों में देखा हैं। मोहम्मद शमी वह खिलाड़ी हैं जो भारत की गेंदबाजी क्रम को मजबूत बनाने का काम कर सकते हैं। इसलिए मैनेजमेंट को इन दो वॉर्मअप मैचों में शमी को आगे रखकर खेलने का मौका देना चाहिए।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप 2022, भारत बनाम आस्ट्रेलिया, भारतीय क्रिकेट टीम, मोहम्मद समी,