IND vs BAN: शाकिब अल हसन ने भारत से शर्मनाक हार का ठीकरा इन 3 खिलाड़ियों पर फोड़ा, बताया कहां हो गई टीम से गलती

By Twinkle Chaturvedi On November 2nd, 2022
शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसनः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में आज 2 नवंबर का दूसरा मुकाबला भारत (INDIA) और बांग्लादेश (BANGLADESH) के बीच भारत के सबसे पसंदीदा मैदान एडिलेड (ADELAIDE) में दोपहर 1ः30 बजे से खेला जा रहा था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के 50 रन और विराट कोहली के 64 रनों की नाबाद शानदार पारी के चलते 184 रन बोर्ड पर लगाए थे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश शानदार नजर आ रही थी, लेकिन तभी फिर बारिश आ गई और खेल को 4 ओवर कम करके लक्ष्य को 151 निर्धारित किया गया। अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के चलते भारत ने 5 रनों से जीत दर्ज कर ली हैं। बांग्लादेश की टीम मैच जीतने के काफी ज्यादा नजदीक थी लेकिन टीम को अंत में भारत के आगे घुटने टेकने ही पड़े। आइए जानते हैं इस हार के बाद शाकिब अल हसन का क्या कहना हैं-

यह एक शानदार खेल था जैसा हम चाहते थे- शाकिब अल हसन

बांग्लादेश की टीम आज गेंदबाजी में तो उतनी शानदार नजर नहीं आई लेकिन टीम ने जिसके चलते लक्ष्य का पीछा करने का सोचा था वह होता हुआ नजर आया। टीम ने भारत की पेस अटैक के सामने शानदार शुरूआत की। बांग्लादेश ने 7 ओवरों में 66 रन बना लिए थे। लेकिन फिर तभी बारिश ने टीम का काल बनने के काम किया। बारिश के बाद जब खेल शुरू हुआ तो विकटों की झड़ियां लगती गई और टीम जिसके चलते मैच हार गई।

बांग्लादेश के बल्लेबाज लीटन दास ने आद सानदार खेल दिखाया हैं। आज उन्होने 60 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन दुर्भाग्यवश वह रन आऊट हो गए। इस हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (SHAKIB AL HASAN) का क्या कहना हैं आइए जानते हैं।

“यह एक कहानी हैं जब हम भारत के खिलाफ खेलते हैं, तो हम लगभग वहीं होते हैं लेकिन हम लाइन खत्म नहीं करते हैं। दोनों टीमों ने इसका लुत्फ उठाया, यह शानदार खेल था और हम यही चाहते थे। अंत में किसी को जीतना है और किसी को हारना है। वह [लिटन दास] हमारा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। जिस तरह से उन्होंने पावरप्ले में बल्लेबाजी की, उससे हमें काफी गति मिली और हमें विश्वास दिलाया कि हम यहां शॉर्ट बाउंड्री के साथ इसका पीछा कर सकते हैं।”

हम अगले मैच में ध्यान देना चाहते हैं- शाकिब अल हसन

भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों में से तीन ने तो आज अपना शानदार खेल दिखाया हैं। केएल राहुल ने 50, सूर्यकुमार यादव ने 40 और विराट कोहली ने 68 रनों की नाबाद पारी खेली हैं। शाकिब अल हसन ने आगे बात करते हुए बताया कि आज टीम का मेन टॉर्गेट भारत का टॉप ऑर्डर ही था। शाकिब अल हसन ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में आगे बात करते हुए कहा-

“भारत के टॉप फोर पर नजर डालें तो वे बेहद खतरनाक हैं। हमारी योजना उन 4 को हासिल करने की थी और इसलिए हमने तस्कीन को बोल्ड किया। दुर्भाग्य से उसने विकेट नहीं लिए लेकिन वह बहुत किफायती था। ज्यादा नहीं, हम इस विश्व कप में बहुत आराम से और क्रिकेट के बारे में ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं। हमें एक और मैच खेलना है और हम उस पर ध्यान देना चाहते हैं।”

Tags: टी20 वर्ल्ड कप 2022, भारत बनाम बांग्लादेश, शाकिब अल हसन,