Virat Kohli को Shahid Afridi ने दी संन्यास लेने की सलाह, कहा- नहीं को धक्के देकर बाहर निकाला जाएगा

By Satyodaya On September 14th, 2022
Virat Kohli को Shahid Afridi ने दी संन्यास लेने की सलाह, कहा नहीं को धक्के देकर बाहर निकाला जाएगा

विराट कोहली के लिए एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) बहुत ही अच्छा रहा। इसी के साथ ही उनके बल्ले से लगभग 3 साल बाद शतक देखने को दुनिया को मिला। जिसका इंतजार लोग बहुत लंबे समय से कर रहे थे। विराट कोहली (Virat Kohli) ने 53 गेंद में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय T20 शतक जड़ा और नाबाद 122 रन बनाए।

अपने 71वें शतक के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने विराट कोहली के करियर की काफी तारीफ की और इसी के साथ ही उनको एक ऐसी सलाह दे डाली, जिसको सुनकर सभी लोग हैरान हो गए। यह सलाह किसी और बात की नहीं बल्कि विराट कोहली को संन्यास लेने के लिए दी गई है।

शाहिद अफीरीदी ने दी सलाह

बातचीत के दौरान विराट कोहली को लेकर शाहिद अफरीदी ने कहा कि

“विराट ने जिस तरह से खेला है, अपने करियर की जो शुरुआत की थी, शुरुआत में उन्होंने खुद का नाम बनाने से पहले संघर्ष किया था। वह एक चैंपियन हैं और मेरा मानना ​​है कि एक समय ऐसा आता है जब आप संन्यास की ओर बढ़ रहे होते हैं। और इस स्थिति में आपकी कोशिश होनी चाहिए आप टॉप पर रहते हुए क्रिकेट से अलविदा लें।”

इसके आगे वह बोले कि

“ऐसी स्थिति नहीं आनी चाहिए कि आपको टीम से ड्रॉप होना पड़े, जब आप अपने खेल के टॉप पर हों। बहुत कम ही क्रिकेटर अपनी अच्छी फॉर्म में रहते हुए रिटायर होते हैं। खासकर एशिया में बहुत ही कम खिलाड़ी ऐसा करते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि जब विराट रिटायर होंगे तो वह इसी स्टाइल में क्रिकेट को अलविदा कहेंगे।”

विराट ने दिखाया अद्भुत प्रदर्शन

एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने दो अर्धशतक और एक सेंचुरी की सहायता से पांच मैचों की 5 पारियों में 92 की औसत से 147.8 की स्ट्राइक रेट से 276 रन अपनी झोली में डाले। 33 साल के इस बल्लेबाज की निगाहें एशिया कप के बाद अब टी 20 वर्ल्ड कप को जीतने का है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ 20 से 25 सितंबर तक खेलना है, इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों की t20 सीरीज खेलनी है।

Read More-Indian Team के ये 3 खिलाड़ी जिन्हें IPL में खेलना है हर मैच लेकिन देश के लिए नहीं, अक्सर मांग लेते हैं आराम

Tags: एशिया कप 2022, विराट कोहली, शाहिद अफरीदी,