Indian Team के ये 3 खिलाड़ी जिन्हें IPL में खेलना है हर मैच लेकिन देश के लिए नहीं, अक्सर मांग लेते हैं आराम

By Satyodaya On September 13th, 2022
Indian Team के ये 3 खिलाड़ी जिन्हें IPL में खेलना है हर मैच लेकिन देश के लिए नहीं, अक्सर मांग लेते हैं आराम

अब एशिया कप 2022 खत्म हो चुका है। श्रीलंका ने एशिया कप को अपने नाम किया है। टीम इंडिया (Indian Team) एशिया कप के शुरुआती दो मैच में कामयाबी प्राप्त करती रही, लेकिन वह बीच में अपनी लाइफ से भटकी, तो वहीं टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबले के दौरान एक बड़ा बदलाव फैंस के सामने नजर आया।

भारत के एशिया कप से बाहर होने के बाद भारतीय फैंस बहुत दुखी हैं। उनमें गुस्सा भी भरा हुआ है। रोहित शर्मा को रेस्ट देने के चलते टीम इंडिया की कमान केएल राहुल को 8 सितंबर के दिन हुए मैच में दी गई। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब खिलाड़ी द्वारा टीम में आराम लिया गया है।

बीते कुछ महीनों के दौरान कई बार ऐसा हो चुका है जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के टीम के खिलाड़ी आराम ले रहे हैं और इसमें सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह थी कि आईपीएल खेलने के लिए इन खिलाड़ियों द्वारा कभी भी आराम नहीं किया गया हमेशा खिलाड़ी आईपीएल में खेलते दिखाइ दिए। आइए जानते हैं ऐसे 3 खिलाड़ियों के नाम

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान, कहा पिछले दो सालों से गंवा चुके हैं 70% मुकाबले

जसप्रीत बुमराह का नाम लिस्ट में शामिल है वह एक तेज गेंदबाज है उनकी कातिलाना गेंदबाजी से हर कोई परिचित है। उनके हाथों में गेंद देखते ही विरोधी टीम के बल्लेबाजों के पसीने भी छूट जाते हैं। इसी के साथ ही बल्लेबाजों में एक खौफ भी पैदा हो जाता है। भारतीय टीम के खेल में उनकी अनुपस्थितिया परेशानी खड़ी कर देती हैं।

टीम को उनकी आवश्यकता हमेशा से रही हैं हाल ही में साउथ अफ्रीका वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे के खिलाफ खेले गए सीरीज में वह मैच में नहीं थे। इसमें हैरानी वाली बात यह है कि आईपीएल के बाद यह सीरीज खेली गई और आईपीएल के सारे मुकाबले के दौरान टीम के खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी की।

जसप्रीत बुमराह को एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में चोटिल होने के चलते हिस्सा नहीं बनाया गया. तो वह खबरों के अनुसार वो कब तक ठीक हो पाएंगे ये कहना तो मुश्किल है जिसकी वजह से वो टूर्नामेंट का वह हिस्सा नहीं बनेंगे फिलहाल उन्हें आईसीसी t20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में मौका मिला है।

रोहित शर्मा

जसप्रीत बुमराह और शमी हमेशा भारत के लिए नहीं खेल पाएंगे, कप्तान रोहित शर्मा ने आखिर क्यों कही यही बात

इस लिस्ट में भारत के कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी आता है जबकि रोहित ने टीम की कप्तानी संभाली है। तब से कई सीरीज के दौरान उन्होंने रेस्ट लिया, जिसकी वजह से टीम को नए कप्तान मिल सके। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई घरेलू श्रृंखला में आईपीएल 2022 के बाद रोहित को आराम मिला, जिस कारण ऋषभ पंत को कप्तानी दी गई, जिसके बाद टीम इंग्लैंड पहुंची।

एक टेस्ट मैच रोहित ने खेलना था लेकिन कोरोना वायरस पाए जाने के बाद उन्हें फिर से आराम दे दिया गया और उनके जगह पर जसप्रीत बुमराह को कैप्टन मनाया गया। इसके बाद वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे के खिलाफ एशिया कप से पहले उन्होंने ब्रेक लिया। उनके बार-बार ब्रेक लेने की वजह से फ्रांस में उनके और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के लिए काफी गुस्सा दिखाई दिया।

विराट कोहली

विराट कोहली (Virat Kohli)

विराट कोहली बीते एशिया कप में अपनी लय में वापस आ चुके हैं। किंग कोहली को ऐसे में देखकर फैंस बहुत खुश हो चुके हैं। उन्होंने अपने पुराने फॉर्म को वापस लाने के लिए बहुत मेहनत करी। किसी के द्वारा एक बात से मना नहीं किया जा सकता है, लेकिन उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कई बार ब्रेक लेना हो चुका है।

इस बात को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता कि आईपीएल के सारे मैचों का भाग ले रहे हैं उनके द्वारा टूर्नामेंट का एक भी मुकाबला नहीं हुआ है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में उनको आराम मिला जिसके बाद में जिंबाब्वे और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी रेस्ट दिया गया।

इसे भी पढ़ें-T20 World Cup में 12 साल बाद हुई इस खिलाड़ी की वापसी तो किया भावुक पोस्ट, दोहरा सकता है पुराना इतिहास

Tags: एशिया कप 2022, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, विराट कोहली,