पाकिस्तान ने शाहीन अफरीदी की फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट, जानें टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ महामुकाबला खेलेंगे या नहीं?

By Akash Ranjan On October 12th, 2022
पाकिस्तान ने शाहीन अफरीदी की फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट, जानें टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ महामुकाबला खेलेंगे या नहीं?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (PAKISTAN CRICKET TEAM)  के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी बीते एशिया कप 2022 (ASIA CUP) के शुरू होने से पहले चोटिल हो गए थे। जिसके चलते टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। पाक टीम की सबसे मजबूत कड़ी तभी से क्रिकेट से दूर चल रहे है।

लेकिन अगले हफ़्ते यानी 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शुरु होने जा रहे क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के महाकुम्भ यानी टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) के लिए बाबर आजम (BABAR AZAM) एंड कंपनी ने बड़ी अपडेट दी है। इस खबर को सुनकर पाक टीम के खेमे में खुशी की लहर दौड़ चुकी है। दरअसल, अफरीदी पाकिस्तान के अभ्यास मैचों में खेलेंगे।

शाहीन शाह अफरीदी को लेकर पाक टीम ने दिया बड़ा अपडेट


टी20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। हालांकि इस टूर्नामेंट से खेले जाने वाले वॉर्म-अप मैचों की शुरुआत हो चुकी है। विश्वकप की 16 टीमों के बीच ये वॉर्म-अप मुकाबले खेले जाने हैं। वहीं पाकिस्तान को अपना पहला वॉर्म-अप मुकाबला 17 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले पाक टीम के लिए एक अच्छी खबर आई है।

टीम के धाकड़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) अब इन वॉर्म-अप मुकाबलों के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि अब तक ये नहीं पता चला है कि वें मेगा टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध पाएंगे या नहीं। जिसके बाद शाहीन ने कहा कि,

“मैं टी20 वर्ल्ड कप के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल होने और अभियान में अपनी भूमिका निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मेरे लिए क्रिकेट और जिस टीम से मैं प्यार करता हूं, उससे दूर रहना मेरे लिए एक मुश्किल दौर रहा है और इस दौरान कई रोमांचक मैचों का हिस्सा नहीं बन पाया।”

शाहीन शाह अफरीदी कर सकते है भारतीय बल्लेबाज़ों को परेशान

अगर शाहीन अफरीदी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए उपलब्ध हो जाते हैं, तो ये टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं होगी। वह पिछले साल यानी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह बने थे। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजो को अपनी रफ्तारभरी गेंदों से खूब तंग किया और टॉप आर्डर को आउट कर दिया था। उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर ही पाकिस्तान भारत के खिलाफ जीत हासिल करने में कामयाब हुई। ऐसे में अफरीदी अगर वापसी कर लेते हैं तो भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ आसान नहीं होगा।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, शाहीन शाह अफरीदी,