ईरानी ट्रॉफी 2022 में सरफराज खान का दिखा दमदार प्रदर्शन, भारतीय चयनकर्ताओं को दे रहे हैं चैलेंज

By cric writer On October 2nd, 2022
ईरानी ट्रॉफी 2022 में सरफराज खान का दिखा दमदार प्रदर्शन, पहले ही दिन जड़ दिया शतक

तीन साल बाद ईरानी ट्रॉफी (Irani  Trophy) की वापसी हुई है, यह भारत के सबसे प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट में से एक मन जाता है। साल 2020 और 2021 में कोरोना के कारण इसका आयोजन नहीं हो पाया था। यह मैच सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच मैच खेला जा रहा है। सौराष्ट्र की टीम पहले बल्लेबाजी करने का चयन किया और महज 98 पर ऑल आउट हो गई। इस मुकाबले में सौराष्ट्र की टीम काफी फीकी पड़ती दिखाई दी। वही जवाब देते हुए रेस्ट ऑफ इंडिया ने 3 विकेट पर 205 रन बनाए हैं।

सरफराज खान का दमदार प्रदर्शन

1 अक्टूबर से शुरू हुई पांच दिनी ईरानी ट्रॉफी (Irani  Trophy) के पहले ही दिन रेस्ट ऑफ इंडिया से ओर से खेलने वाले बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। सरफराज खान ने पहले ही दिन सौराष्ट्र के खिलाफ शतक जड़ दिया। सरफराज इससे पहले भी अपना दमदार प्रदर्शन दिखा चुके है।

भले ही यह टेस्ट मैच हो लेकिन सरफराज ने बल्ला ऐसा चलाया है जैसे की वह छोटे फॉर्मेट का मैच खेल रहे हो। रेस्ट ऑफ इंडिया के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने 126 गेंदों पर 125 रन बनाए है। जिसमे से 19 चौके और 2 छक्के भी शामिल है। वही कप्तान हनुमा विहारी ने नाबाद 62 रन बनाए। सरफराज और हनुमा विहारी ने185 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान की।

 

सरफराज खान का 10वां फर्स्ट क्लास शतक

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के करियर की बात करे तो, सरफराज सिर्फ दिग्गज डॉन ब्रैडमैन से पीछे हैं। सरफराज ने लिस्ट-ए के 21 मैच में 325 जबकि टी20 के 74 मैच में 872 रन बना चुके हैं। सरफराज खान ने सिर्फ 92 गेंदों पर अपना 10वां फर्स्ट क्लास शतक जड़ दिया। आपको बता दे कि सरफराज ने पिछले 6 मैचों में 4 शतक और 2 अर्धशतक ठोके हैं। इससे पहले भी सरफराज ने दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में 127 रनों नाबाद पारी खेली थी।

Tags: ईरानी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी 2022, रेस्ट ऑफ इंडिया, सरफराज खान, सौराष्ट्र,