IND vs AUS: आकाश चोपड़ा ने बीसीसीआई और चयनकर्ता पर लगा दिया बहुत बड़ा आरोप, टेस्ट टीम में निकाल रहे हैं कमियां

By Adeeba Siddiqui On January 15th, 2023
सरफराज खान

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस स्क्वाड में भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और युवा बल्लेबाज ईशान किशन को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है.

इन दोनो के अलावा एक ऐसे खिलाड़ी का नाम सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहा है जो पिछले दो साल से लगातार घरेलू क्रिकेट में अपना धमाल मचा रहे हैं लेकिन इन सब के बाद भी उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. इस खिलाड़ी को भारतीय टीम ने जगह अब तक नहीं मिल रही है

आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

भारतीय बल्लेबाज जिसकी यहां हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले सरफराज खान है. सरफराज खान एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो लंबे समय से अपने फॉर्म में बने हुए हैं और घरेलू क्रिकेट में धूम मचा रहे हैं. लेकिन इन सब के बाद भी इन्हें इग्नोर किया जा रहा है. सरफराज खान के बारे ने बात करते हुए भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बयान देते हुए कहा,

“टेस्ट टीम में सरफराज का नाम शामिल नहीं है. उसको लगता होगा कि उसके साथ धोखा हुआ है. बुमराह अभी भी नहीं हैं. यह एक और खबर है लेकिन मैं इससे ज्यादा चिंतित हूं कि सरफराज वहां नहीं है.”

सरफराज खान का प्रदर्शन

भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान के प्रदर्शन की बात करें तो साल 2021–22 रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान ने 982 रन जड़े थे इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 2 अर्धशतक निकला था. वहीं बात करें तो हाल में खेली जा रही रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में की तो सरफराज खान ने अब तक 431 रन बनाए हैं.

इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 1 शतक भी देखने मिला है. पिछले दो सत्र में सरफराज खान का घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. उनका बेहतरीन औसत हर किसी को प्रभावित कर रहा है और अच्छे अच्छे दिग्गजों को पछाड़ रहा है.

IND vs AUS: टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

Tags: IND vs AUS, सरफराज खान,