Sanju Samson के साथ इस खिलाड़ी की हुई वापसी, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट, वनडे, टी20 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान

By Sameeksha dixit On June 16th, 2023
Sanju Samson

Sanju Samson: भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव हो सकते हैं और टीम के एक बेहद फ्लॉप क्रिकेटर पर गाज गिरने जा रही है. WTC फाइनल के बाद BCCI सख्त हो गया है. बताया जा रहा है की, अब टीम इंडिया में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. जहां सीनियर प्लेयर को घर बैठालने की बात हो रही है वहीं अब संजू सैमसन (Sanju Samson) की टीम इंडिया में वापसी होने जा रही है.

Sanju Samson के लिए यह बेहद ही खुशी का पल

बता दें की, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में हार के बाद टीम इंडिया को अब सीधे 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी क्रिकेट खेलनी है. भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी जहां उसे 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं.

अब BCCI कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है. सबसे बड़ी मुसीबत प्लेइंग 11 को लेकर है. WTC फाइनल में देखा गया था की किस तरह से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर गंभीर सवाल खड़े हुए थे. अब ऐसे में संजू सैमसन (Sanju Samson) की वापसी तय बताई जा रही है.

इंग्लैंड से इस खिलाड़ी की भी हो रही वापसी

वैसे तो अगर सीनियर प्लेयर की बात की जाए तो विराट कोहली के संन्यास तक की खबरे सोशल मीडिया पर सिरल हो रही हैं. दर्शकों का भी कहना है की किंग कोहली में अब शायद वो दम नहीं बची है की अब वो टेस्ट मैच खेल सके.

इसी बीच बताया जा रहा है की, अब अर्शदीप सिंह को भी इंग्लैंड से वापस बुला लिया गया है. इसी के साथ उमरान मालिक को भी टीम में जगह मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. ट्वीटर पर कई आधिकारिक जानकारियां साझा की जा रही हैं.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2023, RCB vs RR: संजू सैमसन की इस बड़ी गलती के कारण 7 रनों से हारी राजस्थान रॉयल्स, किंग कोहली का मास्टरप्लान हुआ हिट

Tags: उमरान मलिक, किंग कोहली, टीम इंडिया, संजू सैमसन,