RR VS SRH: मैन ऑफ द मैच संजू सैमसन ने खुद के बजाय इन खिलाड़ियो को दिया जीत का सारा श्रेय, अपने सफलता की खोल दिया राज

By SM Staff On March 30th, 2022
IPL 2022, RR vs MI: संजू सैमसन ने इन 2 खिलाड़ियो को ठहराया शर्मनाक हार का जिम्मेदार, बताया कहां पर हुई गलती

आज के मुकाबले में संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने 27 गेंदों में 55 रन की धुंआधार पारी खेली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) आज सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDRABAD) और राजस्थान रॉयल्स (RAJASTHAN ROYALS) के बीच खेला गया. जहाँ राजस्थान रॉयल्स (RAJASTHAN ROYALS) ने 210 रनों का लक्ष्य दिया. जिसका पीछा करते हुए हैदराबाद इतने रनों पर सिमट गई. आपको बता दें सनराइजर्स हैदराबाद(SUNRISERS HYDRABAD) ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. उनका यह निर्णय कुछ खास असरदार साबित नहीं हुआ.

संजू सैमसन बने मैन ऑफ द मैच, इनके लिए कही ये बात

संजू सैमसन ने खुद के बजाय इन खिलाड़ियो को दिया जीत का सारा श्रेय

sanju-samson-ipl-2022 RR vs SRH WIN REASON

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने कहा है कि-

” मुझे लगता है कि हमने जो सोचा था उससे अलग विकेट था, यदि आप विशिष्ट टेस्ट मैच लेंथ पर हिट करते हैं तो विकेट तेज गेंदबाजों की मदद कर रहा था. लंबे समय तक कोई लक्ष्य नहीं है, अभी टीम की जीत में योगदान देकर खुशी हो रही है. मैंने अपनी फिटनेस पर काम किया, मैंने स्कोरिंग के सही अवसर चुने. विकेट में समय बिताने की कोशिश की. संगकारा जैसे नेता मेरी बहुत मदद करते हैं. सही पक्ष चुनने के लिए बहुत सारे क्रिकेटिंग दिमाग चले गए हैं, इस सीजन में हम बहुत अच्छे सपने लेकर आए हैं. हमारे मालिक हमारा बहुत ख्याल रखते हैं.”

जोस बटलर और देवदत्त पाडिक्कल भी दिखे फॉर्म में

संजू सैमसन ने खुद के बजाय इन खिलाड़ियो को दिया जीत का सारा श्रेय

sanju-samson-ipl-2022 RR vs SRH WIN REASON

जोस बटलर (JOS BUTLER) ने ओपनिंग करते हुए शानादर 28 गेंदों में 35 रन बनाए , जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे. तो वहीं मध्यक्रम में खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल (DEVDUTT PADIKKAL) ने 29 गेंदों पर 41 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे.

हालांकि मध्यक्रम में ही एक और बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर (SIMRON HETMYER) ने भी राजस्थान रॉयल्स को एक विशाल स्कोर बनाने में अपने 32 रनों का योगदान दिया. राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद को 211 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में हैदरबाद इतने पर सिमट गई. संजू सैमसन की ये जीत उन्हें आत्मविश्वास से भरेगी.

 

Tags: आईपीएल 2022, जोस बटलर, राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन, सनराइजर्स हैदराबाद,