6,6,6,6,6,6,6…. छक्के लगाकर संजू सैमसन ने BCCI के मुंह पर जड़ा तमाचा, घरेलू क्रिकेट में दिखा बड़ा धमाका

By Adeeba Siddiqui On December 14th, 2022
संजू सैमसन

संजू सैमसन: भारत में आज से यानी 13 दिसंबर से रणजी ट्राॅफी का आगाज हुआ है. इस ट्रॉफी में सभी भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन करने का लक्ष्य होगा, ताकि उनके भारतीय टीम में शामिल होने की संभावनाएं बने. आज का पहला मुकाबला केरल और झारखंड के बीच खेला गया जिसमें केरल का नेतृत्व कर रहे भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन बेहद घातक प्रदर्शन करते दिखे.

संजू सैमसन के बल्ले से आज शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली. इसकी बदौलत केरल की टीम आज दिन के अंत में 276 रनों तक पहुंच सकी और इस दौरान टीम के 6 विकेट गिरे.

संजू सैमसन का शानदार प्रदर्शन

भारत में खेली जा रही रणजी ट्रॉफी के पहले मुकाबले में केरल की ओर से झारखंड के खिलाफ घातक प्रदर्शन करते हुए संजू सैमसन ने शानदार पारी खेली. आज इस मुकाबले में टॉस में बाज़ी मारते हुए केरल की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी केरल की टीम की पारी की शुरुआत करने उतरे बल्लेबाज रोहन कुन्नुमाल और बल्लेबाज रोहन प्रेम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी.

रोहन कुन्नुमाल ने जहां 50 रनों की पारी खेली वहीं रोहन प्रेम ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 79 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. टीम का पहला विकेट काफी देर पर गिरा लेकिन इसके बाद से लागतार विकेट गिरते चले गए. लेकिन बाद में बल्लेबाजी करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन आज फूल फॉर्म में दिखे और टीम के लिए धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशाकीय पारी खेली.

संजू सैमसन ने आज 108 गेंदों का सामना करते हुए 72 रनों की अर्दशातकी पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से निकले हुए 4 चौके और 7 छक्के भी शामिल हैं. संजू सैमसन की इस घातक पारी ने बीसीसीआई के चयनकर्ताओं को जरूर आकर्षित किया होगा. इसके बाद कयास है की शायद चयनकर्ता इन्हें और इग्नोर न करते हुए इन्हें आगामी मुकाबलों में भारतीय टीम का हिस्सा बनाए.

संजू सैमसन का करियर

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इन खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके अंदर प्रतिभा की कोई कमी न होने के बाद भी इन्हें लगातार नजरअंदाज किया जाता है. संजू सैमसन को अभी तक के अपने करियर में भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल मुकाबले खेलने के कुछ खास मौके तो नहीं मिले हैं. लेकिन उन्हें जब जब मौका मिला है वो भारतीय टीम के लिए बेहद किफायती साबित हुए हैं.

उन्होंने अब तक वनडे में 11 मैच खेले हैं जिनमें उनके द्वारा 330 रन जड़े गए हैं, वहीं टी20 क्रिकेट की बात करें तो उनके बल्ले से अब तक 16 मैच खेलते हुए 296 रन निकले हैं. और टेस्ट की बात करें तो संजू सैमसन को अब तक इस फॉर्मेट में भारतीय टीम की ओर से खेलने का अवसर नहीं प्राप्त हुआ है. भारतीय टीम में सैमसन से ज्यादा अवसर ऋषभ पंत को हासिल हुआ है. जबकि ऋषभ पंत भारतीय टीम के लिए लंबे समय से करीबन हर एक मैच में महंगे साबित हो रहे हैं. इन सब के बाद भी न जाने क्यों उन्हें टीम का हिस्सा बनाया जा रहा है.

Tags: रणजी ट्रॉफी, संजू सैमसन,