भारत से नहीं बल्कि अब इस देश से खेलेंगे संजू सैमसन! इंग्लैंड को हरा चुकी इस धाकड़ टीम ने दे डाला कप्तानी का ऑफर, मिला ये जवाब

By Adeeba Siddiqui On December 12th, 2022
संजू सैमसन (यो-यो टेस्ट)

संजू सैमसन: क्रिकेट के गलियों में आए दिन नई नई खबरें आती रहती हैं. कुछ फैक्ट होते हैं तो कुछ फेक. लेकिन इनमें फर्क कर पाने बेहद मुश्किल हो जाता है क्योंकि अफवाहें भी इस कदर वायरल होती है की इंसान उसे सच मान बैठता है. क्रिकेट की दुनिया में आज कल एक न्यूज खूब तेजी से वायरल हो रही है जो की भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर है.

खबरें हैं की भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को आयरलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका दिया गया था जिसे लेने से संजू सैमसन ने इंकार कर दिया था. चलिए जानते हैं क्या है पूरी बात क्या है इस बात के पीछे का सच.

क्या है वायरल खबर?

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है की उन्हें आयरलैंड की तरफ से इंटेंरेशन क्रिकेट खेलने का प्रस्ताव मिला था लेकिन संजू ने इस प्रस्ताव को स्वीकारने से इंकार कर दिया था. इस खबर की तह तक जाने से एक बात साफ हुई की इस बात में कोई सच्चाई नहीं है ये महज एक अफवाह है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स से इस बारे में बात चीत करने पर पता चला की ऐसा कुछ नहीं है.

आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने खुद इस बात से साफ इंकार कर दिया है की उन्हें ऐसा कुछ प्रस्ताव नहीं दिया गया था. वैसे इन अफवाहों को फैलाने से पहले लोगों को आयरलैंड क्रिकेट के कुछ रूल्स हैं जिन्हें जान लेना चाहिए. इन नियमों के अनुसार, यदि कोई खिलाड़ी आयरलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलता है तो उसे इन इंटरनेशनल मुकाबलों से करीबन तीन साल तक उनके घरेलू क्रिकेट में खेलने का अनुभव हो. अगर ऐसा होता है सिर्फ तभी कोई खिलाड़ी आयरलैंड की इंटरनेशनल क्रिकेट टीम का हिस्सा बन पाएगा.

संजू सैमसन को मौके नही मिले

भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें उनकी प्रतिभा के अनुरूप अवसर नहीं दिए गए हैं. उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप 2022 जैसे बड़े इवेंट में भी नहीं बनाया गया. संजू सैमसन को अब तक कुछ खास मौके तो नहीं मिले हैं लेकिन एक बात साफ है उन्हें जब जब मौका मिला है उन्होंने un मौकों का बिलकुल सही इस्तेमाल करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और खूब को साबित किया है.

अब तक अपने करियर में संजू सैमसन ने भारत के किए केवल 11 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 330 रन जड़े हैं. वहीं टी20 की बात करें तो उन्होंने 16 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 296 रन अपने नाम किए हैं. वहीं आईपीएल में भी राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए टीम का शानदार नेतृत्व करते दिखे हैं. आईपीएल 2022 में अपने जबरदस्त प्रदर्शन और बेहतरीन नेतृत्व से टीम को फाइनल तक का सफर तय करवाने में कामयाब हुए थे संजू सैमसन. इन तमाम खूबियों के बाद भी न जाने क्यों उन्हें लागतार इग्नोर किया जाता है.

Tags: संजू सैमसन,