आईपीएल 2023 में इंग्लैंड के इस खिलाड़ी पर होगी जमकर पैसों की बारिश, टीमें खर्च कर देगी 20 करोड़ रूपये

By Tanu Chaturvedi On December 1st, 2022
आईपीएल (IPL)

आईपीएल 2023 (IPL 2023) को लेकर अच्छा माहौल बना हुआ है। सभी फैंस इसको लेकर एक्साइटेड हैं। आईपीएल का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को केरल के कोच्चि में होना है। इस ऑक्शन से पहले 15 दिसंबर तक टीम के खिलाड़ियों को अपना नाम लिस्ट में शामिल कराना होगा। अगर नाम शामिल हो जाएगा तो फ्रेंचाइजी की टीमें खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगा सकती हैं।

आईपीएल में मिनी ऑक्शन से पहले एक खिलाड़ी के नाम को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इंग्लैंड में फॉर्म में चल रहे सैम करन पर फ्रेंचाइजी काफी रुपये लगा सकती है। इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम करन इस साल अपने फॉर्म में चल रहे हैं, वह जिस टीम में शामिल होंगे, उस टीम के जीत का चांस काफी बढ़ सकता है।

मैन ऑफ द सीरीज का मिला खिताब

टी20 वर्ल्ड कप में सैम करन गेंद और बल्ले दोनों से अपनी टीम के लिए अच्छा खेले। सैम करन को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला था। मुंबई इंडियंस से लेकर चेन्नई सुपर किंग्स तक सभी टीमें सैम करन को टीम में शामिल करना चाहेंगी। सैम करन ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके कारण उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के साथ फाइनल मैच में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी दिया गया था।

आईपीएल में पाया शानदार करियर

सैम करन का आईपीएल में शानदार करियर रहा है। उन्होंने IPL में 32 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 37 विकेट लिए और 337 रन बनाए हैं। वह IPL  में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की ओर से खेल चुके हैं। वे साल 2021 में आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा भी थे। इसके अलावा साल 2019 में पंजाब किंग्स की ओर से आईपीएल में हैट्रिक ले चुके हैं। उन्हें इस साल IPL की हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।

Tags: आईपीएल, चेन्नई सुपर किंंग्स, पंजाब किंग्स, सैम करन,