Sachin Tendulkar की वजह से टूट गया Yuvraj Singh का कप्तान बनने का सपना, इस फैसले के कारण हो गया बड़ा खेल

By Deepansha kasaudhan On May 25th, 2023
Yuvraj Singh

इसमे कोई दो राय नहीं है कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार खिलाड़ी रह चुके हैं। युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से भारत को साल 2007 का T20 वर्ल्ड कप और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने एक बार नहीं कई बार शानदार प्रदर्शन दिया है। लेकिन आज तक उनको टीम इंडिया का कप्तान नहीं बनाया गया है। हालांकि इसके पीछे भी एक कारण है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar ) की एक छोटी से गलती की वजह से युवराज सिंह का कप्तान बनने का सपना टूट गया था।

Yuvraj Singh के खूबसूरत आलीशान घर के आगे विराट कोहली का घर है फेल, देख कर तस्वीरें रह जाएंगे दंग

Yuvraj Singh ने किया खुलासा

युवराज सिंह ने खुद एक बार खुलासा करते हुए बताया था कि, सचिन तेंदुलकर की इस बड़ी गलती की वजह से उन्हें कभी भी टीम इंडिया का कप्तान बनने का मौका नहीं मिला। दरअसल युवराज सिंह ने साल 2022 में एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान संजय मांजरेकर के साथ खुद को कप्तानी ना मिलने की बड़ी वजह का खुलासा किया था।

Yuvraj Singh का था कप्तान बनने का सपना

उन्होंने बताया कि, ‘मैं कप्तान बनना चाहता था, फिर ग्रेग चैपल और सचिन तेंदुलकर के बीच विवाद हुआ, जिसमें मैंने सचिन का साथ दिया। BCCI के कुछ अधिकारियों को यह बात पसंद नहीं आई। मैंने ऐसा सुना था कि वह किसी को भी कप्तान बनाने के लिए तैयार हैं, लेकिन मुझे नहीं। 2007 इंग्लैंड दौरे पर वीरेंद्र सहवाग जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम में नहीं थे।’

युवराज सिंह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि, ‘मैं उस दौरान वनडे टीम का उपकप्तान था और राहुल द्रविड़ कप्तान थे। वनडे टीम का उपकप्तान होने के नाते मुझे लगा था कि मैं कप्तान बनने वाला हूं, लेकिन अचानक मुझे उपकप्तानी से भी हटा दिया गया। 2007 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अचानक ही महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान बना दिया गया।’

युवराज सिंह ने अपनी बात आगे बढ़ाई और कहा कि, ‘भले ही यह फैसला मेरे खिलाफ गया हो लेकिन इसका मुझे कोई भी अफसोस नहीं है। आज भी अगर ऐसे हालात होते तो मैं अपनी टीम के सीनियर खिलाड़ियों का ही साथ देता।’

Tags: युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर,